गुरुवार, 9 नवंबर 2023

डॉ पल्लव वाजपेई पर हुए हमले पर डा बी पी त्यागी ने दिया अपना पूर्ण समर्थन

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद।  वसुंधरा स्थित आईएमए वेस्ट भवन में आयोजित हुई पदाधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ सर्जन और प्रोफेसर डॉक्टर बृजपाल त्यागी भी शामिल हुए. जहां उन्होंने मीडिया के समक्ष डॉ पल्लव वाजपेई के समर्थन में अपनी बात को रखा।

वरिष्ठ सर्जन प्रोफेसर डॉ बृजपाल एस त्यागी दिल्ली एनसीआर में इकलौते ऐसे डॉक्टर हैं जो एलएलबी और एलएलएम हैं. डॉ त्यागी के मुताबिक कान और चेहरे पर हुई इंजरी को ग्रीवियस इंजरी माना जाता है. ग्रीवियस इंजरी होने पर लगने वाली धाराओं में तीन महीने से लेकर तीन साल तक की सजा का प्रावधान है।

उन्होंने बताया किडॉ पल्लव वाजपेई के केस में IMA द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा उसमें हमारा पूर्ण रूप से समर्थन रहेगा. जो भी किसी चिकित्सक के साथ मारपीट करेगी निश्चित तौर पर पूरा देश और समाज उसके विरोध में खड़ा होगा। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विभिन्न क्षेत्रों की आई. एम.ए. (गाजियाबाद, नोएडा, मोदीनगर, नौएडा एक्सटेंशन मेडिकल एसो.) के अध्यक्ष एवं सचिवों ने भी प्रतिभाग किया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें