बुधवार, 22 नवंबर 2023

राजकुमार गोयल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 23 से

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। राजकुमार गोयल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में आई, ई, ई, ई, द्वाराआयोजित “एडवांस मेंट इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग” (संचार इंजीनियरिंग में उन्नति) पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी काआयोजन 23, 24 नवंबर 2023 को किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक डॉ आर के यादव एवं डॉ अमित सिंघल ने बताया कि इस संगोष्ठी के लिए 790 शोधपत्र प्राप्त हुए जिसमें से संगोष्ठी में 210 शोध पत्रों को प्रस्तुत किया जाएगा। चयनित शोध पत्र आई, ई, ई,  ई, एक्सप्लोर में प्रकाशित होंगे। इस संगोष्ठी के लिए सिंगापुर, मलेशिया, ईरान, इराक, टर्की,  साइप्रस तथा भारत के विभिन्न क्षेत्रों से शोध पत्र प्राप्त हुए हैं। इस दो दिवसीय संगोष्ठी में विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से सम्मानित लोग व्याख्यान देंगे। संगोष्ठी में विभिन्न देशों की प्रतिष्ठित संस्थानों के आमंत्रित वक्त भी अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। यह महत्वपूर्ण संगोष्ठी शोधकर्ताओं को नए उभरते हुए क्षेत्र में सक्रियरूप से शामिल लोगों के साथ भविष्य की समस्याओं और उनके व्यावहारिक समाधानए वैज्ञानिक परिणाम और विषयों पर चर्चा करने और मिलने के लिए उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम की प्रेसवार्ता में संस्थान के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल, ग्रुप एडवाइजर डॉ लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ डी के चौहान, डायरेक्टर डॉ बी सी शर्मा, डीन ई आई आई डॉ पुनीत चंद्र श्रीवास्तव, डीन एक्रीडिटेशन डॉ रामेन्द्र सिंह , डीन स्टूडेंट वेलफेयर श्री एच जी गर्ग,  संयोजक डॉ आर के यादव (डीन एकेडमिक),  डॉ अमित सिंघल (एचओडी ए सी एस ई) तथाआयोजक सचिव कुणाल लाला एवं रिचा गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें