मंगलवार, 28 नवंबर 2023

श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर मे सोसायटी द्वारा वार्षिक आम सभा का आयोजन किया




मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। 26 नवंबर को श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर मे सोसायटी द्वारा वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया है। सोसायटी के चेयरमैन सीए एम.सी गर्ग द्वारा सभा मे पधारे सम्मानित अतिथि सांसद अनील अग्रवाल , भावोतोष सीएमओ   एवं अन्य अतिथि गणों का अभिनंदन किया, वित्त सचिव  के.के. भटनागर द्वारा आय-व्यय का विवरण दिया, अस्पताल के (मेडिकल डायरेक्टर ऋषि कुमार गुप्ता )द्वारा अस्पताल मे उपलब्ध सेवाएं और दैनिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कहा कि अस्पताल मे एडवांस रेडिशन मशीन लीनियर एक्सीलेटर लगाईं जा रही है, जिससे कैंसर पेशेंटो को सस्ती सुविधा उपलब्ध के साथ-साथ कम जोखिम होने का लाभ मिलेगा, डॉ ऋषि गुप्ता ने आगे कहा कि कैंसर मरीजों को बहुत ही सस्ता इलाज दिया जा रहा व आने वाले समय मे और अन्य सुविधाएं कम खर्चों मे शुरू कर रहें है अभी फिलहाल एनसीआर क्षेत्र मे बहुत ही सस्ता व सुगम इलाज दिया जा रहा है। अस्पताल मे गरीब एवं मध्यम वर्ग के कैंसर रोगी काफी लाभ उठा रहे हैं। महासचिव  अनिल कुमार गुप्ता द्वारा सोसायटी और अस्पताल की आगामी योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जल्दी ही अस्पताल को चार मंजिल बनाने के साथ-साथ एडवांस सुविधाओं से लैस किया जायेगा।

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें