गाजियाबाद- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कविनगर स्थित रामलीला मैदान में प्रबुद्धजन वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित किया और करोड़ों रुपये लागत की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनपद गाजियाबाद के प्रबुद्धजनों- उद्योगपतियों, व्यापारियों, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों व युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद गाजियाबाद में विकास की अपार सम्भावनाएं हैं, जिन्हें प्रदेश सरकार ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन की शुरूआत बाबा दूधेश्वरनाथ की धरा को नमन करते हुए की।
उन्होंने कहा कि यहां की देवतुल्य जनता ने आठ माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में सभी विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने का काम किया है, उनका मैं आभार व्यक्त करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर है। मुझे खुशी है कि गाजियाबाद ने स्वच्छता के मामले में प्रदेश में नंबर वन और देश में 12वां स्थान प्राप्त किया है। 2017 से पहले गाजियाबाद की स्थिति क्या थी, प्रदेश के सबसे गंदा शहरों में गाजियाबाद जाना जाता था, गाजियाबाद की अपनी कोई ऐसी पहचान नहीं थी कि यहां कोई निवेशक आकर व्यापार कर सके। लेकिन आज गाजियाबाद का नाम स्वच्छता के मामले में प्रदेश और देश में चमक रहा है। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान में जनता भी पूरे मनोयोग से जुड़ी तो जनप्रतिनिधियों ने भी अच्छा कार्य करके दिखाया।
आज गाजियाबाद नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। देश का 12 लेन का हाईवे गाजियाबाद को जोड़ते हुए निकलता है। देश की पहली रैपिड रेल अगले वर्ष प्रारंभ होने जा रही है जो गाजियाबाद से होकर जा रही है। गाजियाबाद के पास अपना एयरपोर्ट है, बेहतरीन कनेक्टीविटी है। आज इसी व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए मैं स्वयं अपने जनप्रतिनिधियों के साथ रु0 878 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात गाजियाबाद को देने आया हूं। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं 20 वर्ष सांसद रहा, दिल्ली जाते समय गाजियाबाद से गुजरना होता था, लेकिन आपको बता दूं कि 2017 से पहले मुझे गाजियाबाद से गुजरने में डर लगता था। गुंडे, माफिया व जंगलराज कायम जो था। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आज आप लोगों के बीच पहुंचने से पहले लखनऊ से चलकर दिल्ली आया। 12 फरवरी, 2023 में प्रदेश के अंदर आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कर्टनर रेजर का शुभारंभ किया। इसके प्रति लोगों में इतना आकर्षण है, आप सोचिए 20 देशों के राजदूत, हाईकमिश्नर साथ-साथ उन देशों के प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में भागेदारी की और उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले ग्लोबल समिट में आने की न केवल इच्छा व्यक्त की बल्कि कहा कि वे उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए अपने देशों के निवेशकों को भेजना चाहते हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश निवेश का अच्छा गंतव्य बना है। ईज आँफ डूइंग बिजनेस के चलते दुनिया का हर निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहता है, क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा अपराध व अपराधियों के प्रति जीरो टोलरेंस, भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के प्रति जीरो टोलरेंस की जो नीति अपनाई गई है। 2017 से पहले प्रदेश व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपराधी संगठित अपराध करते थे जिसके कारण निवेशक आने से डरते थे, लेकिन आज अपराधी प्रदेश से पलायन कर रहे हैं और जो व्यापारी पलायन कर गए थे वे वापस आकर उत्तर प्रदेश में व्यापार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश अनंत अपार संभावनाओं का प्रदेश है। हमारे पास दुनिया का सबसे जुझारू, प्रतिभाशाली व ऊर्जावान युवा है। प्रदेश सरकार युवाओं को मौका दे रही है जिससे प्रदेश के विकास को गति मिली है। आज उत्तर प्रदेश देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है, यह उत्तर प्रदेश की नई तस्वीर देश के सामने प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार है, स्थानीय निकाय एवं पंचायतराज व्यवस्था में जब समान विचारधाराओं के लोग होते हैं तो विकास तेजी के साथ कई गुणा आगे बढ़ता है। बुलेट ट्रेन की स्पीड से विकास दिखता है, बुलेट ट्रेन की स्पीड बनाने के लिए आप सबका सहयोग जरूरी है। उत्तर प्रदेश में देश ही नहीं विदेशों से निवेशक आएं, इससे उनकी पूंजी भी सुरक्षित रहेगी और हमारी नीतियों का लाभ भी मिलेगा। इतना ही नहीं प्रदेश के युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो नीति बनाई हैं उससे प्रदेश में उद्योग, व्यापार का माहौल बना है। उन्होंने उत्तर प्रदेश व खासकर वेस्ट यूपी के उन निवेशकों का आह्वान किया जिन्होंने कहीं और निवेश कर रखा है, उन्होंने कहा कि वे उत्तर प्रदेश में आएं और यहां निवेश करें, उन्हें जहां सुरक्षा का माहौल मिलेगा वहीं उनकी पूंजी भी सुरक्षित रहेगी। देश की सबसे अच्छी औद्योगिक, स्टार्टअप, टैक्सटाइल, सौलर एनर्जी समेत 25 सेक्टर की नीतियों पर प्रदेश सरकार काम कर रही है यदि कोई शिक्षण संस्थान, चिकित्सालय, बारातघर, कन्वेंशन सेंटर व छोटे उद्यम लगाता है तो वह भी हमारे लिए निवेश है। स्मार्ट सिटी के रूप में प्रदेश की 10 सिटी का चयन हुआ, 07 नगर निगमों को स्टेट स्मार्ट सिटी मिशन के तहत काम किया जा रहा है। गाजियाबाद नगर निगम के अंर्तगत 20 हजार गरीबों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई। अमृत योजना के तहत हर घर नल की योजना को साकार किया जा रहा है। पश्चिमी यूपी की कांवड़ यात्रा के रूप में सुरक्षा का माहौल व आस्था का बेहतर समन्वय देखा जा सकता है। उन्होंने प्रबुद्धजनों का आह्वान किया जिस तरह उन्होंने पूर्व में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार को अपना सहयोग दिया है उसी तरह वह अपना सहयोग आगे भी देते रहें ताकि बेहतर माहौल बना रहे। आज के इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कावड़ यात्रा कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद को सौगात देते हुए रु0 50955.37 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं रु0 36828.02 लाख के कार्यों का शिलान्यास किया। लोकार्पण कार्यों में जीडीए के रु0 10062.04 लाख की लागत से दो निर्माण कार्य जिनमें रु0 2153.04 लाख की लागत से गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 दुहाई के किमी0 17 में स्थित हिंडन नदी पर पुराने सेतू को तोड़कर नए सेतू का निर्माण कार्य जीडीए द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सेतू निगम से कराया है। रु0 7909.00 लाख की लागत से रेलवे संपार संख्या-153 (कोट गांव फाटक) के स्थान पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण जीडीए ने रेलवे विभाग से कराया है। नगर निगम के रु0 8543.41 लाख से कराए गए 148 निर्माण कार्य, नगर विकास द्वारा यूनिट-31 सी0एंड0डी0एस0 द्वारा रु0 3198.66 लाख की लागत से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतू मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का निर्माण (नगर पालिका लोनी) एवं नाले का निर्माण समेत 09 कार्य, नगर पालिका परिषद मुरादनगर के रु0 91.29 लाख के 07 निर्माण कार्य, नगर पालिका परिषद लोनी के रु0 2196.40 लाख के 102 निर्माण कार्य, नगर पंचायत निवाड़ी द्वारा रु0 70.12 लाख की लागत से वार्ड नंबर चार में बाल्मीकि मंदिर के पास तालाब के सौन्दर्यीकरण का कार्य, अतिरिक्त निर्माण खंड ईकाई (प्रथम) जल निगम द्वारा रु0 19154.51 लाख की लागत से मोदीनगर सीवरेज योजना फेस-02 सबफेज-1 एवं सबफेज-2 का कार्य। पंचायती राज विभाग के अंर्तगत रु0 1650.15 लाख की लागत से कुल कार्य जिनमें जिला पंचायत एवं ग्राम पंचायतों द्वारा विभिन्न निर्माण कार्य, नाला निर्माण, पंचायतघर, अन्त्येष्टि स्थल, एम0डी0एम0 भवन निर्माण, सी0सी0 कार्य निर्माण, तालाब का जीर्णोद्धार। ग्राम्य विकास विभाग के तहत रु0 1250.54 लाख के कुल 35 कार्य जिनमें लोक निर्माण विभाग खंड-02 द्वारा आर0सी0सी0 नाला निर्माण, उत्तर प्रदेश जल निगम प्रथम ग्रामीण द्वारा ग्राम गुज्जर गढ़ी में पाइपलाइन योजना का निर्माण कार्य, मुरादनगर, भोजपुर व रजापुर ब्लॉक में निर्माण कार्य। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा रु0 492.56 लाख से 14 कार्य जिनमें हेल्थ ए0टी0एम0, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर बम्हेटा हैं। कृषि विभाग द्वारा रु0 258.00 लाख के 02 कार्य जिनमें इन्विक्टस फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड से बीज विधायन संयंत्र एवं गोदाम, यू0पी0 सिडको से कृषि विज्ञान केन्द्र तलहैटा में रिनोवेशन कार्य। राज्य कर विभाग राजकीय निर्माण निगम लि0 द्वारा रु0 3720.65 से रीजनल सेंटर की मोहननगर में स्थापना। पशुपालन विभाग द्वारा वृहद गो संरक्षण केन्द्र मीरपुर हिन्दू में, राजकीय पशु चिकित्सालय शाहपुर बम्हेटा में रु0 160.17 लाख से कराया गया। महिला कल्याण विभाग द्वारा रु0 48.69 लाख की लागत से वन स्टाप सेंटर की स्थापना। सहकारिता विभाग द्वारा अतरौली भोजपुर में गोदाम एवं कार्यालय का रु0 19.88 लाख से निर्माण एवं नियोजन विभाग के द्वारा रु0 47.30 लाख से इंटर लाकिंग एवं नाली का निर्मण कार्य, कुल 409 कार्यों का लागत रु0 50955.37 लाख का लोकार्पण किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शिलान्यास किए गए कार्यों में जीडीए द्वारा रु0 3539.89 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजनांगर्त प्रताप विहार योजना में 480 चार मंजिलें भवनों ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कार्य। नगर निगम द्वारा रु0 637.50 लाख की लागत से पूर्वांचल भवन का निर्माण कार्य, उत्तरांचल भवन का निर्माण कार्य, इन्दिरापुरम शक्ति खंड-04 में हरित शवदाह ग्रह का निर्माण कार्य। नगर विकास विभाग द्वारा रु0 17192.33 द्वारा 137 निर्माण कार्य जिनमें नगर पालिका परिषद मोदीनगर, नगर पालिका परिषद खोड़ा मकनपुर, नगर पालिका परिषद मुरादनगर, नगर पालिका परिषद लोनी, नगर पंचायत फरीदनगर, नगर पंचायत पतला, नगर पंचायत निवाड़ी, नगर पंचायत डासना, अतिरिक्त प्रकल्प खंड जल निगम, उ0प्र0 जल निगम द्वारा अमृत 2.0 के अंर्तगत मुरादनगर पुर्नगठन पेयजल योजना का कार्य। पंचायती राज विभाग के तहत रु0 1286.30 लाख के 94 कार्य जो जिला पंचायत, ग्राम पंचायतों का कार्य, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा कुल 25 कार्यों जिन पर रु0 252.28 लाख से ब्लॉक मुरादनगर, भोजपुर, रजापुर व लोनी में निर्माण कार्य। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 कार्यों को रु0 1580.88 लाख के कार्यों ड्रग वेयर हाउस, 20 शैयायुक्त वार्ड, 06 शैयायुक्त वार्ड, ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण, परिवार कल्याण उपकेन्द्र। गृह विभाग द्वारा खोड़ा थाने का निर्माण कार्य रु0 885.20 लाख से, लघु सिंचाई विभाग द्वारा रु0 41.64 लाख से तालाब का जीर्णोद्धार एवं जल निगम द्वारा पेयजल योजना के रु0 11412.00 लाख के 58 कार्यों, कुल 346 कार्यों का लागत रु0 36828.02 लाख का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा जनपद के विभिन्न औद्योगिक संगठनों तथा जनपद की बृहद एवं निर्यातक इकाइयों के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी के करकमलों द्वारा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से संचालित ऋणपरक योजना एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के कुल 05 लाभार्थियों जिनमें अखिल कुमार जैन, रिशीभा नेहरा, त्यागी विरेश, अनीता एवं राघव सिंघल को नई इकाई स्थापित किए जाने हेतु क्रमशः रु0 03.10 करोड़, 53.60 लाख, 55.00 लाख, 24.40 लाख एवं 2.0 करोड़ के ऋण के चेक तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 06 लाभार्थियों जिनमें अवि चौधरी को रु0 10.00 लाख, अंशु शर्मा को रु0 09.50 लाख, सुखवीर को रु0 10.00 लाख, जोगिंदर सिंह को रु0 25.00 लाख, संजीव चौधरी को रु0 10.00 लाख एवं राजकुमार सैनी को रुपए 09.50 लाख के ऋण के चेक प्रदान कराए गए। आज के इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 05-05 लाभार्थियों को क्रमशः आवास की चाबी एवं ऋण प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत आवास की चाबी प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में सलोनी, रिजवान, शिशुपाल सिंह, अनुराग एवं सनी नरेश रहे। इसी प्रकार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में गीता शर्मा, बबीता गोयल, नूर मोहम्मद, राजा एवं राम कुमार रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान नगर विकास एवं औद्योगिक विकास विभाग की प्रगति तथा योजनाओं से संबंधित 02 लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनिवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ0 जनरल वी0के0 सिंह, मा0 राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, सांसद राज्यसभा अनिल अग्रवाल, प्रदेश उपाध्याक्ष सुनीता दयाल, कांता कर्दम, महापौर आशा शर्मा, विधायक सुनील शर्मा ,विधायक अतुल गर्ग ,विधायक नंदकिशोर गुर्जर, विधायक अजीत पाल त्यागी, विधायक मंजू सिवाच, विधायक राजीव गुम्बर, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, मयंक गोयल, चुनाव संयोजक संजय कश्यप,कार्यक्रम संयोजक पृथ्वी सिंह कसाना, पप्पू पहलवान,अश्वनी शर्मा, प्रदीप चौधरी, धीरज अग्रवाल सहित अन्य भाजपा के अन्य सभी जन प्रतिनिधिगण, वरिष्ठ पदाधिकारीगण , डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, एडवोकेट, व्यापारी, उद्योगपति आदि समस्त प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें