बुधवार, 16 नवंबर 2022

जैन समाज अब उपेक्षा को सहन नहीं करेगा-जैन एकता मंच

 

(गिरनार पर्वत जो कि जैन समाज की आस्था का प्रतीक है इसे सुरक्षित रखना गुजरात और केंद्र सरकार का दायित्व है जो भी पार्टी गिरनार तीर्थ के संबंध में सहयोग करेगी जैन समाज उसका तन मन धन से सहयोग करेगी) जैन एकता मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय जैन ने कहा कि जैन समाज हमेशा से राष्ट्र हित में काम करती रही है।जैन समाज की संख्या लाखों में होने के बावजूद वह सबसे अधिक आयकर सरकार को देता है जो की इस बात का सबूत है कि जैन समाज का राष्ट्र हित में महत्वपूर्ण योगदान है।जैन समाज द्वारा  पूरे देश में जगह जगह धर्मशाला,प्याउ,अस्पताल,स्कूल आदि बनवाये गये।जिनकी संख्या अनिगिनत है।सभी पार्टियां जैन समाज को एक दूध देने वाली गाय समझती है अब जैन समाज के व्यक्ति जागरूक हो चुके हैं तथा उनका मानना है कि जैन समाज के व्यक्ति को सभी पार्टियों को सम्मान देना चाहिए तथा उनके महत्व को समझते हुए सभी पार्टियों को राजनीति में उचित स्थान देना चाहिए जिससे कि वो राजनीति में सक्रिय होकर के देशहित में ईमानदारी से अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके।जैन समाज हमेशा से राष्ट्र हित में कार्य करता रहा है तथा करोड़ों रुपया दान के रूप में जगह जगह देता रहता है,कभी किसी से सहायता नहीं लेता है।इन सबके बावजूद जैन समाज के व्यक्ति हमेशा से उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं राष्ट्रीय जैन एकता मंच सरकार से माँग करती है कि गुजरात में गिरनार जी जो कि जैन धर्म के आस्था का प्रतीक है उस धरोहर को सुरक्षित रखने में सहयोग करें अगर सरकार इसमें सहयोग नहीं करेगी तो जैन समाज गुजरात सरकार के ख़िलाफ़ जगह जगह प्रदर्शन करेगी यही नहीं जैन समाज ने निर्णय लिया है कि जहाँ पर भी जैन समाज का व्यक्ति चुनाव में खड़ा है वहाँ पर जैन समाज उसे तन मन धन से सहयोग करेगी ऐसा निर्णय जैन एकता मंच की राष्ट्रीय बैठक में लिया गया है। दिल्ली में होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जैन समाज के पाँच लोगों को टिकट दिया है वहीं कांग्रेस ने भी जैन समाज के चार व्यक्तियों को टिकट दिया है जिसका जैन एकता मंच स्वागत करती है वही भारतीय जनता पार्टी जिसका जैन समाज हमेशा से तन मन धन से समर्थन करता रहा है उस पार्टी ने मात्र एक जैन समाज के व्यक्ति को टिकट देकर के जैन समाज की उपेक्षा की है जिसका जैन एकता मंच पुरज़ोर विरोध करता है ।उत्तर प्रदेश में अभी नगर निगम व निकाय के चुनाव जल्द ही होने वाले हैं।इसमें राष्ट्रीय जैन एकता मंच भारतीय जनता पार्टी और अन्य पार्टियों से माँग करती है के वो जैन समाज के व्यक्ति को अधिक से अधिक संख्या में टिकट दे करके उनका मनोबल बढ़ायें जिससे जैन समाज और बढ़ चढ़ के देश हित में व समाज हित में कार्य कर सके।

     जैन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन ने कहा कि जैन एकता मंच राष्ट्रीय रजिस्टर्ड संपूर्ण जैन समाज की एकमात्र संस्था है जो हर समय समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे बढ़ाने में दिन रात कार्यरत है साथ ही धर्म की रक्षा करने में दिन-रात कार्यरत है।जैन एकता मंच ने आज दिल्ली प्रदेश के एमसीडी चुनाव में अपने जैन बंधु और बहनों के पक्ष में समर्थन पत्र जारी किया है और सभी समाजों से निवेदन व प्रार्थना की कि सभी लोग भारी मतदान करके जैन समाज के प्रतिनिधियों को जिताने में अपना भरपूर सहयोग करें जिससे दिल्ली प्रदेश में ईमानदारी और कार्यों को विधिवत रुप से कार्यान्वन करने में सहायता मिले यहां पर यह बताना आवश्यक है कि जैन धर्मावलंबी देश सेवा,समाज सेवा,देश को आगे बढ़ाने में ईमानदारी से कार्य करने में मिसाल कायम करने वाली कौम है जो जियो और जीने दो के सिद्धांत पर कायम रहते हुए संपूर्ण जीवन अपने देश,प्रदेश,शहर,मानवता व इंसानियत के लिए कार्यरत रहते हैं एक बार आप सभी से निवेदन है कि इनके पक्ष में भारी मतदान करके इन्हें विजयी बनाएं और दिल्ली प्रदेश के भविष्य को उज्जवल बनाने में अपना सहयोग और समर्थन प्रदान करें।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जैन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन,राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय जैन,रवींद्र जैन काला राष्ट्रीय चेयरमैन राजनीति,राजेश जैन प्रदेशाध्यक्ष दिल्ली,सुनीता जैन काला राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष,अलका जैन अध्यक्ष दिल्ली महिला,सनत जैन युवा अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश,सुदेश जैन,भूषण जैन,अंकुर जैन,मुकेश जैन,मनीष जैन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष समेत भारी संख्या में जैन एकता मंच के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें