गाजियाबाद। धर्मयात्रा महासंघ के द्वारा अपनी सहयोगी संस्थाओं सेवा भारती , भारत विकास परिषद, पुरुषार्थ सेवा समिति, वैश्य सेवा संगठन रजि० , के साथ बडे ही धूम धाम से मासिक हनुमान चालीसा का पाठ किया , यह हनुमान चालीसा पाठ प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को सांय पांच बजे शुरू किया जाता है, उसके बाद आरती , भोग तत्पश्चात प्रशाद वितरण करके कुछ देर विचार विमर्श किया जाता है , इस बार सभी संगठित संगठनों के द्वारा प्रस्तावित मेयर प्रत्यासी डा० वीनम गोयल के लिए सबने अपने अपने विचार रखें, धर्मयात्रा महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया कि डा० वीनम गोयल आज की परिस्थितियों और राजनीति को देखते हुये कर्मठ, शिक्षित, ईमानदार एंव साफ छवि की महिला हैं, सही मायने में ऐसी प्रत्यासी को टिकट मिलना चाहिए धर्मयात्रा , रोटरी, सेवा भारती, आदि संस्थाओं में इन्होने काफी सेवा के कार्य किये हैं , धर्मयात्रा में ये प्रान्तीय कोषाध्यक्ष है। धर्मयात्रा विश्वहिन्दु परिषद का ही अंग है और कहीं ना कही सभी आर एस एस की शाखायें हैं और भाजपा भी इनसे अलग नही है , लेकिन चुनाव में सीटों का निर्णय भाजपा को करना है , बाकी सर्वविदित है कि चुनाव जिताने के लिए हमेशा सहयोगी संस्थाओं ने हमेशा जी जान लगाई है , इसलिए इसबार धर्मयात्रा ने मेयर प्रत्यासी के लिए डा० वीनम गोयल के लिए टिकट की मांग की है और हमें उम्मीद है कि पार्टी एक सीट हमें देकर जरूर मान रखेगी, भारत विकास परिषद के सचिव अनुराग अग्रवाल ने भी अपने विचार रखते हुये पूरी तरह से डा० वीनम गोयल का साथ देने का आश्वासन दिया।धर्मयात्रा महासंघ और विश्वहिन्दु परिषद से मदन गोपाल शर्मा ने कहा कि टिकट दिलाने की कोशिशों के साथ साथ तन मन धन से हम डा० वीनम गोयल के साथ खडे हैं, पुरुषार्थ सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष डी सी बंसल ने बताया कि मेयर प्रत्यासी के रूप में डा० वीनम गोयल बिल्कुल सही प्रत्यासी हैं इन्हे मौका मिलना चाहिए मैं हर तरह से इनके साथ हूँ, वैश्य सेवा संगठन रजि० के कोषाध्यक्ष संजय गर्ग ने डा0 वीनम गोयल को उचित उम्मीद्वार बताते हुये पूर्ण सर्मथन की बात की , इस अवसर पर उपस्थित रहने वालो में धर्मयात्रा महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता , अति वरिष्ठ अधिकारी मदन गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश मित्तल, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता जी, मीडिया प्रभारी विपिन अग्रवाल , आदेश महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमति चंचल जैन, मन्त्री श्रीमति प्रेम लता कोरी, श्री मति शैल प्रभा, श्रीमति आभा त्यागी , भाजपा की वरिष्ठ महिला पदाधिकारी श्रीमति विनिता पाल, पुरुषार्थ सेवा समिति के महामन्त्री राजेश गुप्ता, भारत विकास परिषद के सचिव और वैश्य सेवा संगठन के महामंत्री अनुराग अग्रवाल, वैश्य सेवा संगठन के कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, वैश्य सेवा संगठन के मुख्य संयोजक एंव धर्मयात्रा महासंघ के उपाध्यक्ष डी सी बंसल के अलावा कई सम्मानित व्यक्तियों के शामिल होकर वहां उपस्थित मेयर प्रत्यासी डा० वीनम गोयल का होंसला बढाया अन्त में डा० वीनम गोयल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये , भारत विकास परिषद के द्वारा प्रकाशित नये साल की पांचांग पुस्तिका का विमोचन किया, और भारत माता की जय के साथ हनुमान चालीसा पाठ का समापन किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबादः जनसेवा दल की बैठक असालतपुर जलालपुर रोड स्थित गार्डन एंकलैव में हुई। संजीव कुमार तोमर फौजी के कार्यालय में हुई बैठक...
-
मुकेश गुप्ता पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए गाजियाबादः साइबर क्राइम से सम्बंधित जानकारी की कमी के कारण ही अपराधी ...
-
मुकेश गुप्ता गा जियाबाद । भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा का जन्मदिन स्...
-
विकसित भारत पर आयोजित चर्चा में भाग लेंगे गाजियाबाद । ब्रिटेन संसद के उच्च सदन "हाउस ऑफ लॉर्ड्स" में विकसित भारत पर आयोजित चर्चा म...
-
मुकेश गुप्ता ग़ाज़ियाबाद । सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी, “व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी सम्मान समारोह का आयोजन रविवार क...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें