भारत विकास परिषद साहिबाबाद एवं श्री सनातन धर्म मंदिर द्वारा अखंड रामायणपाठ का शुभारंभ
गाजियाबाद। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भारत विकास परिषद साहिबाबाद एवं श्री सनातन धर्म मंदिर, राजबाग, साहिबाबाद द्वारा अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया जा रहा है। जो कल ब्रहस्पतिवार को हनुमान जन्मोत्सव के दिन प्रातः 10 बजे हवन एवं उसके तुरंत बाद 12 बजे भंडारा होगा।इस अखंड पाठ में भारत विकास परिषद के लगभग सभी सदस्यों ने रामचरितमानस का पाठ कर पुण्य लाभ लिया एवं श्री सनातन धर्म मंदिर के सभी समिति सदस्यों ने भी इस पाठ का पुण्य लाभ उठाया। इस कार्यक्रम के संयोजक एमपी अरोड़ा , प्रभारी अरुण शर्मा , सह प्रभारी चंद्रशेखर तोमर एवं विशाखा अग्रवाल हैं भारत विकास परिषद के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सचिव सनि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष केके शर्मा एवं महिला संयोजिका श्रीमती अंजू गुप्तासहित सभी सदस्यों ने इस पाठ में भाग लिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें