शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

मसूरी क्षेत्र में गुरुवार को फिर से "वरदा एनक्लेव" में जीडीए ने कराई 70 बीघा जमीन कब्जा मुक्त


गाजियाबाद। जीडीए के प्रवर्तन जोन 5 के मसूरी क्षेत्र में गुरुवार को फिर से "वरदा एनक्लेव" में जीडीए के 4 बुलडोजर गरजे। इस दौरान प्रशासनिक व जीडीए के अधिकारी और जीडीए पुलिस बल भी मौजूद रहा। वरदा एनक्लेव में चौथी बार बुलडोजर चले यहां करीब 70 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। जैसे ही जीडीए की टीम मौके पर पहुंची तुम वहां मौजूद सभी डीलर और कॉलोनी काटने वाले लोग भाग खड़े हुए।इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के ओएसडी सुशील कुमार चौबे तथा पुलिस के इंस्पेक्टर नरेश कुमार सिंह ने बताया कि मसूरी इलाके में करीब 70 बीघा जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। यह जमीन खेती के प्रयोग के लिए है। इस जमीन का 143 भी नहीं हुआ है। उसके बाद भी बिलाल अली ,नावेद ,हनीफ़ और अफरोज व उनके अन्य साथी इस जमीन पर अवैध कॉलोनी काट रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए यहां इस बार चौथी बार बुलडोजर चलाया जा रहा है।इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए भी थाना मसूरी में तहरीर दे दी गई है।उन्होंने बताया कि गुरुवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के ओएसडी सुशील कुमार चौबे तहसीलदार दुर्गेश सिंह सहायक अभियंता योगेश कुमार पटेल के अलावा अवर अभियंता योगेश कुमार वर्मा व परशुराम समेत कई प्रशासनिक अधिकारी जीडीए पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और 70 बीघा जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को चार बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जो लोग इस जमीन पर अवैध निर्माण करा रहे हैं। उन लोगों के खिलाफ थाना धौलाना में भी कई मुकदमे दर्ज है। इनमें से बिलाल,हनीफ,व अफरोज पर गैंगस्टर भी लगा हुआ है।  जैसे ही आज टीम मौके पर पहुंची तो सभी लोग मौके से फरार हो गए। उन्होंने आम लोगों से अपील भी की है। कि किसी भी हाल में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी में प्लॉट या फ्लैट यानी जो जीडीए से स्वीकृत ना हो वहां खरीद-फरोख्त ना करें। क्योंकि इस तरह के अवैध निर्माण पर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

आखिर गैंगस्टर लगने के बाद भी गिरफ्तारी क्यों नहीं?

लेकिन एक बड़ा सवाल यह खड़ा होता है ? कि जिन लोगों के खिलाफ 20 से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और उन पर गैंगस्टर लगा हुआ है। लेकिन अभी तक भी ऐसे लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें