रविवार, 19 मई 2024

रोजबेल पब्लिक स्कूल में कंप्यूटर मॉडल्स एग्जीबिशन का आयोजन किया गया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःविजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। एग्जीबिशन का विषय कंप्यूटर मॉडल्स रहा। एग्जीबिशन में स्कूल के बच्चों ने कंप्यूटर के मॉडल वर्किंग सम्बंधी जानकारी दी। एग्जीबिशन का उदघाटन स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगेंद्र सिंह व प्र्रिंसिपल धरमजीत कौर ने किया। 

सरदार जोगेंद्र सिंह व धरमजीत कौर ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने में इस तरह के आयोजन अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे आयोजन से उनका आत्मविश्वास भी बढता है, जिससे उन्हें शिक्षा ही नहीं हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है। स्कूल के डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने कहा कि आज का युग तकनीक का युग है। अतः सफलता प्राप्त करने के लिए तकनीक का ज्ञान होना जरूरी है। ऐसे आयोजन से बच्चों में तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने की रूचि बढती है। इंचार्ज जसप्रीत कौर ने बताया कि स्कूल के बच्चों ने कंप्यूटर के अलावा प्रोजेक्टर्स मोबाइल्स व वॉयरलैस नेटवर्क्स किस तरह कार्य करता है, इसकी जानकारी भी मॉडल्स के माध्यम से दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें