बुधवार, 15 मई 2024

सिद्धेश्वर महादेव का भव्य व दिव्य श्रृंगार हुआ

 

                    मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःसिद्धेश्वर महादेव कुटी पाइप लाइन रोड मकरेड़ा में चल रहे एक वर्षीय शतचंडी अनुष्ठान में बुधवार को सिद्धेश्वर महादेव का भव्य व दिव्य श्रृंगार किया गया। वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी के नेतृत्व में कई शहरों से आए भक्तों ने सिद्धेश्वर महादेव का श्रृंगार किया व उनकी पूजा-अर्चना की। वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी ने कहा कि सिद्धेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना करने से हर प्रकार का कष्ट दूर होता है। मंदिर में श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज की प्रेरणा से विश्व कल्याण की कामना से एक वर्षीय शतचंडी अनुष्ठान किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न शहरों से श्रद्धालु भाग ले रहे हैं और धर्म लाभ कमा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें