मंगलवार, 21 मई 2024

वीवीआईपी ब्लू ने थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी को हराया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःलाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर चल रहे पहले प्रेमवती मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को वीवीआईपी ब्लू व थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी के बीच मैच खेला गया। मैच में वीवीआईपी ब्लू ने थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी को 106 रन से हराया। आयोजक जोगेंद्र तोमर ने बताया कि मैच में टॉस जीतकर वीवीआईपी ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने शौर्य के शानदार शतक 89 गेंद पर बनाए 110 रन की मदद से 34 ओवर में 260 रन बनाए और पमरी टभ्म आउट हो गई। शुभ चौधरी ने 37 व आरव ढल ने 22 रन का योगदान दिया। प्रगुण भारद्वाज ने 5 विकेट लिए। 261 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी को 11 रन पर ही पहला झटका लग गया। टीम इस झटक ेसे उबर नहीं पाई और 30ण्1 ओवर में 154 रन बनाकर आउट हो गई। कार्तिक ने 53 रन व वर्चस्व मलिक ने 34 रन का योगदान दिया। कबीर स्वामी ने 3 विकेट लिए। टीम के 4 बल्लेबाज रन आउट हुए। मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से शौर्य को सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें