श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज की प्रेरणा से हो रहा है एक वर्षीय शतचंडी अनुष्ठानः वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी
गाजियाबादः सिद्धेश्वर महादेव कुटी पाइप लाइन रोड मकरेड़ा में चल रहे एक वर्षीय शतचंडी अनुष्ठान में रविवार को कन्या पूजन हुआ। अनुष्ठान में भाग लेने व कन्या पूजन के लिए रविवार को बडी संख्या में श्रद्धालु सिद्धेश्वर महादेव कुटी पहुंचे। श्रद्धालुओं ने शतचंडी महायज्ञ में विश्व कल्याण की कामना से आहुति दी और सिद्धेश्वर महादेव के दर्शन किए। कन्या पूजन कर श्रद्धालुओं ने कन्याओं को भोजन कराया और आयोजक वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी से आशीर्वाद लिया।
वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी ने बताया कि एक वर्षीय शतचंडी अनुष्ठान श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज की प्रेरणा से विश्व कल्याण की कामना से किया जा रहा है। अनुष्ठान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं में सतबीर भाटीए सुनीता भाटी, खुशी भाटी नोएडा, धर्मपाल इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस, उर्मिला इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस, पुष्पा दिल्ली, मनोज नागर दुजाना, यश मावी मेरठ, शारदा भड़ाना मेरठ, सुशीला, अंजली, गौरी चौधरी आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें