गाजियाबादःट्राइडेंट स्पोटर्स क्लब पर आयोजित ट्राइडेंट हॉट वेदर कप का 11 वां मैच वाइटेलिटी क्रिकेट क्लब व एलएसजी क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया। वाइटेलिटी क्रिकेट क्लब ने मैच को आसानी से 217 रन से जीत लिया। मैच में टॉस वाइटेलिटी क्रिकेट क्लब ने जीता व पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया।
टीम ने 39.3 ओवर में 310 रन का मजबूत स्कोर खडा किया। नीरज ने 81 रन की पारी खेली। योगेश कश्यप ने 56 रन व अनुराग ने 37 का योगदान दिया। आदित्य यादव ने 3 विकेट लिए। अर्श श्रीवास्तव व सावेज खान को 2-2 विकेट मिले। 311 रन के विशाल लद्वय के आगे एलएसजी क्रिकेट अकैडमी की पारी शुरूआत में ही लडखडा गई और टीम 19 ओवर में 92 रन बनाकर आउट हो गई। शुभम शर्मा यूडी ने 37 व वंश ने 28 का योगदान दिया। सारांश व लक्ष्य सापरा ने 3-3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नीरज को दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें