गाजियाबादःपहले रतन सिंह बोस मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को पीआर क्रिकेट अकैडमी व रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। मैच में पीआर क्रिकेट अकैडमी ने 7 रन से रोमांचक जीत हासिल की। जवाहर लाल नेहरू क्रिकेट स्टेडियम पर टॉस हारने पर पीआर क्रिकेट अकैडमी को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण मिला। टीम 40 ओवर की अंतिम गेंद पर 295 रन बनाकर आउट हो गई। प्रशांत गुर्जर ने नाबाद 52 रन की पारी खेली। राघव चौधरी ने 44 रन, ध्रुव ने 37 रन व लव गर्ग ने 31 रन बनाए। पुनीत चहल ने 3 लिए वहीं अनंत गुप्ता, आयुष व आदर्श यादव को 2-2 विकेट मिले। 296 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रवि ब्रदर्स क्रिकेट क्लब 40 ओवर में 8 विकेट पर 288 रन ही बना पाया। घनश्याम उपाध्याय ने 77 रन की पारी खेली। पुनीत चहल ने नाबाद 55 रन, आयुष ने 45 रन, विक्रम मेहरा ने 41 रन व राघव ठाकुर ने 37 रन का योगदान दिया। मुस्तकीम, प्रशांत व अनिकेत ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रशांत गुर्जर को दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें