बुधवार, 22 मई 2024

जीव की सेवा ही शिव की सेवा है-- महंत नारायण गिरी

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद इकाई द्वारा घोषित रेड क्रॉस सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन के संयुक्त प्रयास से  गत 3 वर्षों से चल रही गोवंश नंदी हरा चारा सेवा गाजियाबाद स्थित नंदी पार्क में की गई।

 इस शुभ अवसर पर गाजियाबाद के अभिभावक, संत शिरोमणि परम श्रद्धेय महंत नारायण गिरी की पावन उपस्थिति में गाजियाबाद प्रशासन में सेवा और समर्पण के नाम से पहचान बनाने वाले, गाजियाबाद में शिक्षा ध्वज वाहक अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह  के कर कमलों द्वारा बेजुबान जीव नंदीयों को हरा चारा खिलाया गया।

 महंत नारायण गिरी ने कहा कि जीव की सेवा ही शिव की सेवा है और उनकी सेवा के करने से ही मनुष्य की पाप मुक्ति होती है।  श्री गंभीर सिंह ने रेड क्रॉस और भारत विकास परिषद के द्वारा किए जा रहे इस सेवा कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्होंने इस प्रकार के  सेवा कार्य के लिए गाजियाबाद के अन्य समाजसेवी संगठन व बुद्धिजीवियों को भी आमंत्रित किया।

सर्वप्रथम रेड क्रॉस व भारत विकास परिषद द्वारा दोनों विभूतियों का अंग वस्त्र तथा एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आज का सेवा दृश्य बहुत ही अनूठा प्रतीत हो रहा था जब आध्यात्मिक धार्मिक बुद्धि वर्ग तथा शिक्षित प्रशासनिक वर्ग एक साथ मिलकर सेवा कार्यों में संलग्न थे क्योंकि आज नंदियों को हरा चारा खिलाने के साथ-साथ नगर निगम के इस नंदी पार्क में सेवारत सभी कर्मियों को सूक्ष्म जलपान भी कराया गया और सभी महिला कर्मियों को स्वच्छता का संदेश देने के लिए महिला टोली द्वारा सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए।

 रेड क्रॉस गाजियाबाद सभापति डॉ सुभाष गुप्ता ने कहा कि हम सभी कार्य ईश्वर की पूजा मानकर करते हैं और हमें इस प्रकार की सेवा कार्य करके बहुत ही आत्म संतुष्टि होती हैl यह हमारी साप्ताहिक सेवा है जो लगभग पिछले तीन वर्ष से धवल गुप्ता और शुभम चतुर्वेदी के सौजन्य से संपन्न हो रही है जिसको आज रेड क्रॉस सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन के माध्यम से किया गया है जिसके लिए मैं रेड क्रॉस की पूरी टीम और भारत विकास परिषद के प्रत्येक अधिकारी व सदस्यों का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूंl सेवा के मार्ग पर ईश्वर और मित्र आपके साथ हैं कोई आपके कदम नहीं डगमगा सकता ।

 आज इस सेवा यज्ञ  में सुभाष गुप्ता के साथ सुषमा गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, मनोज खंडेलवाल, छोटेलाल कनौजिया, दर्शन अग्रवाल, संदीप गुप्ता, पूजा वर्मा आदि ने अपनी उपस्थित व सहयोग से अपनी अपनी आहुति दी। जब महिला कर्मियों को जलपान दिया जा रहा था तो महंत नारायण गिरी जी इतने भाव विभोर हो उठे की सभी का कुशल क्षेम भी पूछा और अपनी निजी जेब से भेंट देकर सभी को आशीर्वाद भी दिया।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें