रविवार, 5 मई 2024

भगवान परशुराम जयंती समारोह के आयोजकों ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा को आमंत्रित किया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। आगामी 10 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम जी की जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर गाजियाबाद स्थित बाग वाली कॉलोनी, शास्त्रीनगर निकट प्रिया पब्लिक स्कूल में प्रातः 8 बजे हवन और प्रातः 11 बजे भंडारा का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को परशुराम जयंती समारोह के आयोजक अमित पंडित व मोंटी पंडित ने गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा को आमंत्रित किया। अमित पंडित व मोंटी पंडित कांग्रेस नेत्री डॉली शर्मा के कैम्प कार्यालय, प्रह्लादगढ़ी वसुंधरा पहुंचे और अपना आमंत्रण पत्र सौंपा। इस मौके पर मोहित शर्मा, राहुल शर्मा, आलोक शर्मा, अमित शर्मा आदि भी उपस्थित रहे। लोगों ने उन्हें लोकसभा चुनाव का फीडबैक भी दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें