बुधवार, 18 जनवरी 2023

सिविल डिफेंस ने जरुरतमंदों को बांटे कम्बल और चादर

 

गाजियाबाद। इन दिनों चल रही शीत लहर के चलते सिविल डिफेंस नगर प्रभाग की ओर से , चीफ वार्डन ललित जायसवाल के सहयोग से लोहियानगर की अंबेडकर कालोनी में गरीब जरुरतमंदो को कम्बल तथा चादर (बैड शीट) बांटी गई। डिवीजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि शीतलहर के प्रकोप से निर्धन तथा असहाय लोगों को बचाने के प्रयास में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 100 कम्बल और 100 बैड शीट का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी सिविल डिफेंस के स्थापना दिवस के अवसर पर हिन्डन पार क्षेत्र में भी सैंकड़ों लोगों को कम्बल वितरित किए जा चुके हैं। इस अवसर पर सिविल डिफेंस गाजियाबाद के उप नियंत्रक अशोक गौतम,सहायक उप नियंत्रक बनवारी लाल,डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, पोस्ट दो के पोस्ट वार्डन राकेश गुसाईं,डिप्टी पोस्ट वार्डन मंजू गर्ग तथा अन्य कई वार्डन उपस्थित रहे।
# चीफ वार्डन सिविल डिफ्रेंस गाजियाबाद
# उप नियंत्रक सिविल डिफ्रेंस गाजियाबाद
hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
# हिन्दी समाचार गाजियाबाद





 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें