गाजियाबाद । श्याम बाबा के परमभक्त सुमित गुप्ता ने 26 जनवरी तथा बसंत पंचमी के मौके पर प्रथम श्री श्याम बाबा के संकीर्तन का पटपड़गंज दिल्ली में आयोजन किया जिसमें कार्यक्र
म का मुख्य आकर्षण बाबा का दरबार रहा।
म का मुख्य आकर्षण बाबा का दरबार रहा।
बाबा श्याम का श्रृंगार विशेष फूलों के द्वारा किया गया बाबा श्याम के सिंहासन के अलावा गणपति महाराज एवं बालाजी महाराज विराजमान रहे कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक पंकज सराफ, सिंगर-कुनाल सावरातथा तरुण गोयल राहुल कौशिक के भजनों पर धूम रही, भक्त जन भजनों पर जमकर झूमे पूरा स्थल श्यामय हो गया रात बाबा आज ठाणों आना है।
बाबा श्याम को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया और भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर श्रीकृष्ण गुप्ता, गिरिराज गुप्ता,महेंद्र गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, समाजसेवी सुशील गुप्ता ,अतुल गुप्ता, अनिल गुप्ता, अनुज गुप्ता, कपिल गुप्ता, मुकेश गुप्ता,ललित गुप्ता,अशवनी गुप्ता, संजय
सराफ, सदींप गुप्ता, अमित गुप्ता, महिला मंडल में राजरानी,मिथलेश, कुसुम, उषा, नीलम, सीमा,गरिमा, अर्चना सराफ , मंजू सराफ, पूजा सराफ , शीतल गुप्ता, कंचन गुप्ता, उमा गुप्ता , अवनी गोयल,ममता चौधरी , कोमल चौधरी, प्राची , दीक्षिता, गुनगुन ,आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
#ghaziabad_news
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें