मंगलवार, 3 जनवरी 2023

सुन्दरदीप कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट टेक्नोलॉजी में फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ

 

गाजियाबादःडासना स्थित सुन्दरदीप कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट टेक्नोलॉजी में बीएड प्रथम वर्ष के छात्र . छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी परिचय 2022 का आयोजन किया गया। फ्रेशर पार्टी का उदघाटन संस्थान के अकादमिक अध्यक्ष प्रोण् राकेश शर्मा व प्राचार्य डॉ0 अवधेश प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। 

समारेह में बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने भारतीय. पाश्चात्य नृत्य, गायन, रैम्प वॉक तथा कविता पाठ आदि से अपनी प्रतिभा दिखाई। बीएड प्रथम वर्ष से मिस्टर फ्रेशर रोहित को व मिस फ्रेशर भावना को चुना गया। इस अवसर पर नेहा चौधरी, गुंजन चौहान, अंशु शर्मा, डॉ. राखी कौशिकए अखिलेश वर्मा, दीक्षा शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

# रूद्र प्रताप सिंह त्यागी
#पं० राकेश शर्मा
# गौरव बंसल
#sunderdeepworldschool

#sunderdeepcollge

#allcollgeghaziabad

#ghaziabadnews #hindinewspaperghaziabad #sattabandhu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें