रविवार, 15 जनवरी 2023

गुरूकुल द स्कूल यूपी सब जूनियर व सीनियर कुराश प्रतियोगिता का विजेता बना

 

गाजियाबादःगुरूकुल द स्कूल के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। सीबीएसई की नेशनल जूडो प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने के बाद अब उन्होंने यूपी सब जूनियर व सीनियर कुराश प्रतियोगिता में कामयाबी का परचम फहराया। स्कूल ने सहारनपुर में आयोजित यूपी सब जूनियर व सीनियर कुराश प्रतियोगिता जीत ली। स्कूल की जूडो कोच मंजू नयाल ने बताया कि  गुरूकुल द स्कूल 10 स्वर्ण पदकए 11 रजत पदक व 9 कांस्य पदक जीतकर प्रतियोगिता का विजेता बना। स्वर्ण पदक रूद्र चौहान, अमोलिका सिंह, केशवी भारद्वाज, काव्या सैनी, रैना मणि, अक्षरा चौधरी, श्रेया सिंह, अर्जुन चौधरी, भूमिका चौधरी व कार्तिक चौधरी ने जीता। मिशिका जैन, दीवा, विहान सचदेवा, अविशि सिंह, अतिया साजिद, विरोनिका पाराशर, ख्याति राज सिंह, पायल चौधरी, अवनी सुबिदिता व मानसी सिंह को रजत पदक मिला। नकुल चौधरी, जाहनवी मित्तल, अदविका गुप्ता, ग्रैरांटिक सिंह, कार्तिक चौधरी, तनिका सिंह, वरनिका, नरेंद्र सिंह व विराट चौधरी ने कांस्य पदक जीता। खिलाड़ियों की सफलता पर स्कूल के निदेशक सचिन वत्स व प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्कूल के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से अपने स्कूल ही नहीं जनपद का नाम भी रोशन कर रहे हैं।
# गुरूकुल दा स्कूल
#all_collge_ghaziabad
# ghaziabad_news  #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें