गुरुवार, 12 जनवरी 2023

वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ की हुई बैठक

 

गाजियाबाद। वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ की एक बैठक मंगलवार को 5 सत्यम एनक्लेव न्यू कोटगांव जीटी रोड चौधरी मंगल सिंह सेवा सदन पर डॉक्टर ओपी अग्रवाल की अध्यक्षता तथा चौधरी मंगल सिंह के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में वक्ताओं ने वरिष्ठ नागरिकों से स्वयं व अपने परिवार को ठंड से बचाने तथा सभी का भयानक ठंड से बचाव में सहायक बनने का आग्रह किया, बैठक में पुलिस प्रशासन से अकेले जीवन यापन कर रहे वरिष्ठ नागरिकों तथा दंपतियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई, वरिष्ठ नागरिकों को आयकर से मुक्त रखते हुए उन्हें आयकर विवरणी (आईटीआर)  भरने से भी छुट दी जाए,वरिष्ठ नागरिकों को बैंक में जमा धन राशि पर 12 प्रतिशत की अनुसार ब्याज दिए जाने की मांग की गई, पुलिस के पास वरिष्ठ नागरिकों का ब्यौरा होना चाहिए जिससे वरिष्ठ नागरिक आक्समिक स्थिति में फोन करके मदद मंगा सकें। रेलवे द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व की भांति यात्रा में छूट को उन्हें लागू करने की मांग की गई। बैठक में वर्तमान में उत्तराखंड के जोशीमठ में मकानों में आई दरार पर चिंता प्रकट करते हुए 50 साल पहले मिश्रा कमेटी की जोशीमठ पर दी गई चेतावनी को अनसुना करने की तत्कालीन प्रदेश व केंद्र सरकार की निंदा की गई तथा मिश्रा कमेटी की चेतावनी के बावजूद 6000 की जनसंख्या दबाव को कम करने की जगह 300000  लोग बसाये गए बिजलीघर बनाए गए इन सब से वहां परिस्थितियों को बिगड़ने में तेजी आई। जोशी मठ प्राकृतिक समस्या के साथ-साथ यह मानव निर्मित समस्या भी है जोशीमठ दुर्दशा के लिए बैठक में अंधाधुंध कथित विकास को जिम्मेदार माना गया तथा वर्तमान में राजनीतिक दलों से जोशीमठ वासियों को सुरक्षित स्थानों पर बसाने  तथा घोषित सहायता राशि को  ऊंट के मूंह में जीरा जैसी बताया इस सहायता राशि में वृद्धि करने की प्रार्थना की गई। बैठक में अलकनंदा तथा धौलीगंगा नदियों के बीच बसे जोशीमठ को बचाने के लिए एनटीपीसी द्वारा संचालित बिजली परियोजना को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की गई। बैठक में मुख्य रूप से डा ओपी अग्रवाल, पंडित अशोक भारतीय, चौ मंगल सिंह, संदीप त्यागी रसम, मनोज कुमार पाल ,प्रोफेसर ज्ञानेंद्र सिंह ,बालकिशन गुप्ता राकेश गुप्ता, मदन गोपाल शर्मा, संजय सहरावत नीरज गोयल, वेदप्रकाश शर्मा, मनोज कुमार पाल विपिन अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल ,महेश सक्सेना ,सुधीर गोयल, विजय पवार, डा ज्ञानप्रकाश गर्ग ,गीता चौधरी, रजनी गुप्ता, कृष्णेन्द्र गुप्ता, राजवती, रीना शर्मा ,अनमोल शिंदे, रेनु तोमर, संजू सिंह, कविता, श्रवण कुमार, आमिल खां उपस्थित हुए। 
# ghaziabad_news # # #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें