रविवार, 8 जनवरी 2023

निष्काम सेवक जत्था व एहसास महिला समिति ने सरदार इन्द्रजीत सिंह टीटू को सम्मानित किया


 गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता एवं समाजसेवी  सरदार इन्द्रजीत सिंह टीपू को गुरु घर के सेवादार जसमीत सिंह ने मोदीनगर मैं  निष्काम सेवक जत्था व एहसास महिला समिति के बैनर के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समाज में मैसेज देने के लिए एक नई पहल की गई हमेशा पंजाबी समाज में लोहड़ी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है किसी की नई शादी हुई हो शादी होने के बाद पहली लोहड़ी आई हो किसी के घर नए पुत्र का आगमन हुआ हो उसकी पहली लोहड़ी आई हो तो खुशी के रूप में लोहड़ी मनाई जाती है लेकिन बेटियों की लोहड़ी नहीं मनाई जाती है जबकि आज के समय में लड़की और लड़के में कोई फर्क नहीं है और हम लड़कियों को इतना सम्मान नहीं देते जितना लड़कों को देते हैं जिसकी वजह से आज बेटियों का अनुपात कम होता चला जा रहा है जबकि आज के समय में बेटियां और बेटे में कोई फर्क नहीं रह गया है ऐसे ही मैसेज को देने के लिए इस कार्यक्रम को किया गया जिसका नाम रखा गया दीया दी लोहड़ी यानी कि बेटियों की लोहड़ी

जिसमें एसडीएम मोदीनगर जी ने परिवार सहित पहुंचकर उत्साह बढ़ाया आयोजकों का और एसडीएम साहब के पहुंचने पर आयोजकों ने उनको मोमेंटो देकर दुपट्टा और देकर सम्मान भी किया जितने भी मेहमान इस कार्यक्रम में पहुंचे थे सभी को आयोजकों के द्वारा दुपट्टा पहनाकर प्रसाद के रूप में रेवड़ी मूंगफली और मखाने का प्रसाद दिया गया इस मौके पर मुझे भी रहने का मौका मिला और संस्था के द्वारा आयोजकों के द्वारा मुझे भी मान और सम्मान दिया गया जिसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगा इस कार्यक्रम में बहुत से गणमान्य जनप्रतिनिधि/अधिकारी/समाजसेवी और राजनीतिक हस्तियों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए पहुंचे

# निष्काम सेवक जत्था मोदीनगर

# एहसास महिला समिति मोदीनगर

# सरदार इन्द्रजीत सिंह टीटू गाजियाबाद

# रेखा अग्रवाल
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu

# हिन्दी समाचार गाजियाबाद




 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें