सोमवार, 9 जनवरी 2023

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन का होगा विस्तार, प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिये युद्धस्तर पर उठाई जाएगी आवाज--- जीपीए

 


गाजियाबाद। शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव के लिये लंबे समय से कार्य कर रही संस्था गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के शास्त्रीनगर स्थित कार्यलय पर संस्था के विस्तार और शिक्षा के क्षेत्र में नये विचारों के सर्जन के साथ कार्य करने के लिए अहम मीटिंग आयोजित की गई जिसमें संस्था में विस्तार के साथ साथ शिक्षा के बढ़ते व्यवसाईकरण पर रोक , देश के सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने , आरटीई के दाखिलों को सुनिश्चित कराने , बुक एक्सचेंज मेला आयोजित करने , बड़े स्तर पर अभिभावक जागरूकता अभियान चलाने एवम शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव कराने के लिए ठोस रणनीति बनाई गई । गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह ने बताया कि  इस अहम मीटिंग में संस्था के विस्तार की रूप रेखा को लेकर अहम चर्चा हुई जिसमें संस्था के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले नये साथियो का चयन किया गया जिसकी औपचारिक घोषणा आगामी रविवार को की जाएगी लगभग 4 घण्टे तक चली इस अहम चर्चा में आगामी आने वाले समय मे शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने की रणनीति बनाने सहित शिक्षा और अभिभावकों के सभी बिन्दुओ पर अहम चर्चा हुई संस्था द्वारा निर्णय लिया गया है कि आगामी दिनों में संस्था द्वारा प्रदेश के विभिन्न राज्यो में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं में सुधार को  लेकर बड़े स्तर पर अभियान चलाया जायेगा इस अहम मीटिंग में सीमा त्यागी , अनिल सिंह , विनय कक्कड़ , अशोक गहलोत , रविकरन गौतम , सतीश कुमार , सतेंद्र सत्संगी नरेश कुमार , कौशलेंद्र सिंह , अभिषिक सिंह ,साधना सिंह ,धर्मेंद्र यादव , कौशल ठाकुर , राजू सैफी , नवीन राठौर , पारस चौधरी अभिषेक श्रीवास्तव , नरेंद्र , डॉ राजीव , विवेक त्यागी आदि मौजूद रहे


ABVP_Allindia

#abhibhvk_sangh

# vavk taygi

#DM_Ghaziabad

# ghaziabad_news 

# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें