सोमवार, 23 जनवरी 2023

डीपीएसजी को हराकर सनवैली इंटरनेशनल स्कूल ने गल्र्स फुटबाॅल चैंपियनशिप जीती

 

गाजियाबादः ब्लूम वल्र्ड स्कूल मथुरापुर द्वारा गल्र्स डिस्ट्रिक्ट फुटबाॅल चैंपियनशिप अंडर 19 का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप में गाजियाबाद के विभिन्न स्कूलों की फुटबाॅल टीमों ने भाग लिया। चैंपियनशिप का विजेता सनवैली इंटरनेशनल स्कूल वैशाली रहा जिसने फाइनल में डीपीएसजी मेरठ रोड को 1-0 से मात दी।सनवैली इंटरनेशनल स्कूल ने सेमीफाइनल में केआर मंगलम स्कूल को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं डीपीएस मेरठ रोड ने सेमीफाइनल में डीएवी स्कूल को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में सनवैली इटरनेशनल स्कूल व डीपीएसजी मेरठ रोड के बीच कडा मुकाबला हुआ मगर 1-0 की जीत के साथ सनवैली इटरनेशनल स्कूल विजेता बना। तीसरे स्थान के लिए खेल गए मैच में केआर मंगलम स्कूल ने  डीएवी को 1-0 से हराया। विजेता टीमों के खिलाडियों को स्कूल की प्रधानाचार्य ललिता नागर, चेयरमैन विपिन नागर व प्रबंधक सुशील नागर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
ब्लूम वल्र्ड स्कूल मथुरापुर 
#सनवैली इंटरनेशनल स्कूल 
#डीपीएसजी मेरठ रोड गाजियाबाद

#ghaziabad_news 

# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें