बुधवार, 18 जनवरी 2023

जीडीए ऐई और जेई की मिलीभगत से सीलिंग के बाद भी अवैध निर्माण जारी

प्रवीण अरोड़ा

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में सभी जोनल प्रभारी को अवैध निर्माण और जीडीए मानकों के विपरीत किए जा रहे अतिक्रमण, निर्माण के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के फरमान तो जारी करते हैं लेकिन खुद जीडीए अधिकारी अपने कायदा कानूनों का पालन नहीं करा पा रहे हैं।यही वजह है कि जीडीए मानको को धता बताकर संबंधित ऐई और जेई व सुपरवाइजर की मिलीभगत से अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी है। प्रवर्तन जोन पांच में वेब सिटी के पास ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां सीलिंग के बाद भी बिल्डर धड़ल्ले से निर्माण करा रहा है ।आपको बता दें कि पूर्व में जीडीए प्रवर्तन जोन 5 के प्रभारी के नेतृत्व में जीडीए ने अवैध निर्माण सील किया गया था।  लेकिन बिल्डर ने दादागिरी दिखाते हुए जेई सुपरवाइजर से सांठगांठ कर ना सिर्फ सील को तोड़ दिया बल्कि ऊपरी भाग पर निर्माण करा रहा है। एक तरफ अधिकारी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई कर ध्वस्तीकरण कर रहे है तो दूसरी ओर खुद अवैध निर्माण को बढ़ावा दे रहे है।

# डीएम गाजियाबाद

# सचिव जीडीए गाजियाबाद

अपर सचिव जीडीए गाजियाबाद

#ओ एस डी जीडीए गाजियाबाद

#hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
# हिन्दी समाचार गाजियाबाद


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें