

पिछड़ा वर्ग मोर्चा मीडिया व सोशल मीडिया की प्रदेश व क्षेत्रीय स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा व पार्टी के मूल संगठन द्वारा आने वाले अभियान पन्ना समिति, लाभार्थी सम्मेलन, नव मतदाता सम्मेलन, प्रभावी मतदाता सम्मेलन एवं रोड शो में पिछड़ा वर्ग मोर्चा बढ़-चढ़ कर भागीदारी लेगा।


कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष, ओ0बी0सी0 मोर्चा व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने ओ0बी0सी0 कल्याण के लिए करे गये अहम फैसले से कार्यकर्ताओं को रूबरू कराया। नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि पिछड़ों के हित में ऐतिहासिक व अहम निर्णय लिए हैं व केन्द की मोदी सरकार में 27 व उ0प्र0 की योगी सरकार में आज पिछड़े समाज से 20 मंत्री हैं
भाजपा पिछड़ों के हित में व उनके साथ खड़ी होने वाली पार्टी है। ने केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा किये गये पिछड़ा वर्ग के लिए कार्याें से कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री, बी0एल0 वर्मा ने कहा कि ओ0बी0सी0 के बजट में 51 प्रतिशत की वृद्धि व 45 दिनांे से ज्यादा स्थायी व अस्थायी पदों की भर्ती में आरक्षण लागू कर पिछड़े समाजों के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए गये। भाजपा को प्रचण्ड जीत दिलाकर पिछड़े समाजों के हितों के लिए कार्य करने वाली भाजपा के लिए कार्य करना है

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के माध्यम से आगामी नगर निकाय चुनाव व 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए युद्धस्तर पर जुटने को कहा गया। पिछडे़ समाजों को पार्टी की रीति-नीति व पिछड़ों के लिए किये गये कार्यों को लेकर पिछडें़ समाज के हर घर व व्यक्ति तक पहुंच पार्टी के पक्ष में एकत्रित कर शत-प्रतिशत विजय कराकर ऐतिहासिक जीत की ओर भाजपा को ले जाना है।
कार्यक्रम राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष, हंसराज अहीर, केन्द्रीय राज्यमंत्री, बी0एल0 वर्मा, नरेन्द्र कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार),
संगम लाल गुप्ता, सांसद, राष्ट्रीय महामंत्री तथा रामचन्द्र प्रधान, एम0एल0सी0 एवं प्रदेश महामंत्री, हरीश शाक्य, विधायक, विनोद यादव, प्रदेश महामंत्री, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, चिरंजीव चौरसिया, प्रमेंद्र जांगड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष, सौरभ जायसवाल प्रदेश मीडिया प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे
# भाजपा उत्तर प्रदेश
# आल इंडिया भाजपा
# केन्द्रीय मंत्री बी एल वर्मा
# प्रदेश के मंत्री नरेंद्र कश्यप
# ललित जायसवाल
# डा बी पी त्यागी
# अमित गर्ग भाजपा
# योगेन्द्र गुप्ता लिल्ली मुरादनगर
# संजीव गुप्ता
# हरिश मल्होत्रा
# पार्षद मनोज गोयल कोशाम्बी गाजियाबाद
# गोपाल अग्रवाल भाजपा मुरादनगर
# ghaziabad_news
# hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
# हिन्दी समाचार गाजियाबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें