गाजियाबाद। विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा, हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट, प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष व अनेकों संस्थाओं में अपनी समर्पण भाव को समर्पित करते हुए ब्रह्मऋषि विभूति बी के शर्मा हनुमान तथा संजीव गुप्ता एमडी समरकूल ने अपना जन्मदिन पृथ्वी, आकाश, जल, वायु, अग्नि, को साक्षी मानकर सभी पदाधिकारियों शुभचिंतकों वरिष्ठजनो का आशीर्वाद लेकर अपने अग्रणी वर्ष की शुभकामनाएं लेकर साथ में आए सैकड़ों साथियों का आभार प्रकट किया।
ब्रह्मऋषि विभूति बी के शर्मा हनुमान ने कहा कि मेरी जिंदगी में आपके द्वारा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी का प्यार स्नेह आशीर्वाद व्हाट्सएप फेसबुक व साक्षात जो मिला मैं ताउम्र आपका आभारी रहूंगा और प्रयास करूंगा कि आपके श्रीचरणों में रहकर अपना अन्य जीवन सफलता से जी सकूं इस जन्म में मैंने कोई पुण्य कार्य किया होगा इसका मेरे पास कोई हिसाब तो नहीं है किंतु महत्वपूर्ण यह पूर्व जन्म के पुण्य का फल है जो आप सबका दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। संत महात्माओं पुण्य आत्माओं के दर्शन तभी होते हैं आपका सानिध्य तभी मिलता है जब कोई पुण्य जागृत होता है।
आज नव वर्ष व जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं देने के लिए सैकड़ों समाज के अन्य अन्य क्षेत्रों में सराहनीय उत्कृष्ट योगदान देने वाले वालों ने नव वर्ष व जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी मैं पुनः आप सब का आभार व्यक्त करता हूं और अपने आपको गौरवान्वित आनंद की अनुभूति प्राप्त कर रहा हूं! विशेष तौर पर समस्त समाचार पत्रों के सम्मानित संवाददाता एवं छायाकार एवं इलेक्ट्रॉनिक का भी विशेष आभार व्यक्त करता हूं मैं परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि आपका आशीर्वाद हमें मिलता रहे आप के आशीर्वाद से प्रेरणा पाकर बल प्राप्त हो मैं कर्तव्य के पथ पर निरंतर चलते हुए परम सौभाग्य को प्राप्त ह्आचार्य यही प्रभु लिए हनुमानजी से प्रार्थना है।
बधाई देने वालों में आचार्य योगेश दत्त गौड़, लोकेश कौशिक, सीमा भार्गव, पूनम भारद्वाज ,बृजपाल शर्मा, देवेंद्र शर्मा ,दैनिक जागरण के वरिष्ठ संवाददाता अभिषेक सिंह, दैनिक युगकरवट समाचार पत्र के आशीत त्यागी, दैनिक एकता ज्योति समाचार पत्र के प्रधान संपादक राजकुमार राणा,
दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ आशुतोष अग्निहोत्री वरिष्ठ समाजसेवी परमार्थ समिति चेयरमैन वीके अग्रवाल, समाजसेवी प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन कोर कमेटी के संयोजक डॉ एके जैन, सचिव देवाशीष ओझा, महासचिव सुभाष शर्मा, महासचिव दिलीप कुमार, मिलन मंडल, कोषाध्यक्ष एनएस तोमर, सलाहकार सुनीता बहल, उपाध्यक्ष विनीत कुमार शर्मा, सह सचिव फरहा खान,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष नूर मोहम्मद, के पी सरकार, मिलन मंडल, मोहित वर्मा, राशिद, सफल सिकदर, एस के विश्वास, श्यामलाल सरकार, मुवशिसर अली, राशिद अली, सचिन भारती, ब्राह्मण नेता आलोक चंद शर्मा, समाजसेवी विनीता पाल, व्यापारी जितेंद्र जिंदल, समाजसेवी छोटेलाल, डॉक्टर निशा, नदीम चौधरी, आदि हजारों शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी
# वी के अग्रवाल
# संजीव गुप्ता समरकूल
# राजीव गुप्ता समरकूल
# ललित जायसवाल
# हरिओम बैसला
# गोपाल अग्रवाल भाजपा मुरादनगर
# ghaziabad_news #hindi_news_paper_ghaziabad #satta_bandhu
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें