
गाजियाबाद।अपनापन फाउंडेशन ने साप्ताहिक रसोई का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया। आज की रसोई का शुभारम्भ उद्योगपति सुभाष गर्ग ने प्रसाद वितरण कर किया और इस अवसर पर कहा वास्तव में इस रसोई के आयोजक बधाई के पात्र है। रसोई द्वारा निरन्तर बिना भेद भाव के सेवा का कार्य किया जा रहा है।
सस्था के संरक्षक अशोक गोयल ने बताया कि अपनापन द्वारा जल्दी ही पुनः नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजन प्रारम्भ किया जायेगा तथा सीमा गोयल के संयोजन में असहाय विधवा सहायता हेतु प्रकल्पअप्रैल में शुरू किया जा रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें