शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

भारत वर्ष मे कार्यरत युवा बहुत ही जोश से पूज्य तनसिंह का जन्म शताब्दी समारोह 28 जनवरी को धूमधाम से मनाएंगे---- पिंटू सुथार तेलवाडा

 

 मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

नई दिल्ली। पूज्य तन सिंह जी त्याग की प्रेरणा लेकर 75 वर्ष पूर्व आज के युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित भाव से आगे आने  की बात कही थी जो आज भी  वही बात सत्य व स्टीक बैठ रही है -सुप्रसिद्ध समाजसेवी गंगा सिंह राठौड़ इस कार्यक्रम को लेकर समाज के हजारों युवा पुरे भारत वर्ष मे कार्यरत है बहुत ही जोश से पूज्य  तनसिंह जी के जन्म शताब्दी समारोह 28 जनवरी 2024, दिन रविवार 12.बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली मे आयोजित किया जा रहा है जन संपर्क मे लगे हुए है।गत दिवस उतर प्रदेश के साठा चौरासी के कंलौंदा, जारचा, मतनावली, छज्जुपुर के आसपास मे संपर्क करने वाली टीम के सदस्य - गणपतसिंह भवरानी कृष्णपालसिंह के शुआ गणपतसिंह पादर, गंगासिंह काठाड़ी,ब्रजेश राणा ग्राम प्रधान, संपर्क का क्षेत्र - गौतमबुद्ध नगर,हापुड उप्र. जिला व राज्य (साठा चौरासी,लघु मेवाड़) दुसरे दिन जिन गांवों में संपर्क किया उनके नाम  समाना, चचोई, बिसाहडा, गुलावटी, बासतपुर, धौलाना  सभी राजपूत ग्राम प्रधान(किसी संस्था के साथ बैठक, कोई गणमान्य व्यक्ति जैसे विधायक आदि किसी कार्यक्रम में हो या कोई अन्य विशेष बात जो जोड़नी आवश्यक रही इसी के साथ अनेक गाँवो के वरिष्ठ सज्जन साथियो के साथ बैठकर पूज्य श्री तनसिंह जी के जन्म शताब्दी समारोह 28 जनवरी 2024, दिन रविवार 12.बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली मे आयोजित किया जा रहा है। सुप्रसिद्ध समाजसेवी गंगा सिंह राठौड़ ने कहां जन्म शताब्दी के समारोह को लेकर हजारों युवाओं में भी जोश पाया जा रहा है। महान व्यक्तित्व मजबूत इंसान जिनके किए गए महान राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान से हमें और आज के युवाओं को भी पूज  तन सिंह जी से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आना होगा।जिसके उपलक्ष मे संघ के दायित्ववान लोगो के साथ स्वयंसेवक के नाते  सभी क्षत्रिय समाज के मौजिज सज्जनो के साथ बैठक लेकर सभी को पूज्य श्री जी के 100वी जन्म जयंती पर दिल्ली के लिए निमंत्रण देते हुए जनसंपर्क कर ज्यादा से ज्यादा संख्या मे साठा चौरासी के क्षत्रिय एकत्रित हो व अनुशासित रूप से कार्यक्रम सफल बनाए ऐसा विचार बैठक मे रखा गया कि समाज के कार्यक्रम कि सूचना हर घर तक पहुचे व इस संदेश को प्रत्येक क्षत्रिय व क्षत्राणी तक पहुचाने का प्रयास करे ताकि आने वाली 28 जनवरी को दिल्ली मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे सभी पहुंच सके

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें