गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

श्रीमहंत नारायण गिरि ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

महाराजश्री ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण व तीन राज्यों में भाजपा सरकार बनने की दी बधाई 

नई दिल्लीः श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने गुरूवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। श्रीमहंत नारायण गिरि ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से उनके निवास पर मुलाकात कर उन्हें अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण व मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ में शानदार विजय के साथ भाजपा की सरकार बनने की बधाई दी। 

श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के मीडिया प्रभारी पिंटू सुथार ने बताया कि श्रीमहंत नारायण गिरि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इस दौरान धर्म चर्चा भी की। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। यह पल हम सभी के लिए अविस्मरणीय होगा। इस पल के सारथी बनने व विकास की गंगा बहाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में मौजूद रहेंगे। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भव्य समारोह में होगी और प्राण प्रतिष्ठा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही करेंगे। निश्चित रूप से यह पल प्रत्येक सनातनी के लिए ऐतिहासिक व अविस्मरणीय होगा। भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से ही भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है जिससे उत्तर प्रदेश ही नहीं हमारा देश आध्यात्म, आर्थिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में नया इतिहास रचेगा। महंत इच्छा गिरि, माता रानी भटियाणी जसौल धाम के संयोजक कुंवर हरीशचंद्र सिंह, अध्यक्ष प्रेम सिंह राव नीलकंठ महादेव भीनमाल राजस्थान, एस आर सुथार मीडिया प्रभारी श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर आदि भी मौजूद रहे।    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें