गुरुवार, 7 दिसंबर 2023

निपुण अग्रवाल को हाथरस के पुलिस अधिक्षक बनने पर संजीव गुप्ता ने दी बधाई

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में आईपीएस की तबादला एक्सप्रेस के चलने पर गाजियाबाद में डीसीपी तैनात रहे। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी निपुण अग्रवाल को हाथरस का पुलिस अधीक्षक बनाए जाने पर समरकूल के चेयरमैन और वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार गुप्ता ने उन्हें बधाई देते हुए उनके नए कार्यकाल की भी शुभकामनाएं भेंट की। संजीव गुप्ता ने कहा कि निपुण अग्रवाल जी जैसे काबिल और तेजतर्रार अधिकारियों की सभी जिलों में बहुत आवश्यकता रहती है। उनके गाजियाबाद में तैनात रहने पर गाजियाबाद का क्राइम रेट बहुत कम हुआ है अब हाथरस में भी उनका एक स्वर्णिम अध्याय लिखा जाना है। तथा भाजपा नेता ने बताया कि हमारे छोटे भाई के साथ एक घटना घटित हो गई थी। परंतु डीसीपी साहब ने तात्वरिक कार्रवाई करते हुए उस केस को न सिर्फ हल किया बल्कि अपराधियों को भी सलाखों के पीछे डालने का काम किया। उन्होंने उनके आगामी कार्यकाल की भी शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि हाथरस में भी वे अपने नए पद पर रहकर अपराधियों की चूल्हे ढीली करेंगे और जनता में कानून पर विश्वास को और पक्का करेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें