फरीदाबाद।खाटूश्यामजी मन्दिर सेक्टर 3 फरीदाबाद में भव्य नवरात्रि शतचंडी महायज्ञ ,पूजा हवन यजमान बलबीर शर्मा ,व यजमान कैलाश शर्मा सेक्टर 11फरीदाबाद द्वारा आयोजन किया गया हैं, माँ दुर्गा का यह शतचंडी यज्ञ जो कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा शनिवार दिनांक 2 अप्रैल 2022 को चैत्र नवरात्र का प्रारम्भ हुआ जो नवरात्रि महोत्सव दिनांक 2 अप्रैल से आरंभ होकर 10 अप्रैल तक नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएग
जिसमें प्रातः काल घट स्थापना हुई तत्पश्चात प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे शतचंडी महायज्ञ पाठ पं अजय शर्मा व 11 विध्वान पंडितों द्वारा द्वारा प्रतिदिन किया जाएगा एवं शाम 7:00 बजे से हवन किया जाएगा जो प्रतिदिन होगा नवरात्रि 10 अप्रैल तक चलेगा । एवं 10 अप्रैल को कन्या पूजन एवं विशाल भंडारा का आयोजन होगा जिसमें सभी साधु महात्मा श्रद्धालुओं एवं भक्तगण प्रसाद ग्रहण करेंगे।
खाटू शयाम मंदिर के सत्यप्रकाश रिणवां ने बताया कि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. माना जाता है कि मां दुर्गा जिससे भी प्रसन्न होती हैं, उस पर खास कृपा करती हैं नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरुपों की पूजा करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है. मां दुर्गा को सुख, समृद्धि और धन की देवी माना जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा। इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है. इस साल चैत्र नवरात्रि का त्योहार शनिवार, 2 अप्रैल 2022 से शुरू होगा और सोमवार, 11 अप्रैल 2022 को समाप्त होगा. मां दुर्गा को सुख, समृद्धि और धन की देवी माना जाता है.। नवरात्रि महोत्सव के अवसर मंदिर में दर्शन करने वाले सभी भक्तों के लिए तैयारी पुरी कर ली गई है जिसमें रंग बिरंगी लाईटों से सजाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें