रविवार, 27 अक्तूबर 2024

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती से पूर्व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद/साहिबाबाद ।  समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के द्वारा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर 13 वीं बार निशुल्क खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन खेतान स्पोर्ट्स कंपलेक्स राजेंद्र नगर  नियर डी ए वी पब्लिक स्कूल साहिबाबाद गाजियाबाद में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि आदरणीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप  लोकप्रिय माननीय सांसद गाजियाबाद अतुल गर्ग  उपस्थित रहे  और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।  

दौड़ प्रतियोगिता में लड़कियों में 100 मीटर मे का पहला इनाम 1100 रुखसाना खातून दूसरा इनाम 500 सलोनी साहू 200 मीटर में पहला इनाम 1100 सृष्टि यादव दूसरे इनाम  रुखसाना खातून 500 रुपए दिया । 400 मीटर में पहला इनाम सृष्टि यादव 1100 दूसरा इनाम खुशबू 500 मिला । लड़कों में 100 मीटर में पहला इनाम संदीप बैसला 1100 दूसरा इनाम भविष्य 500 मिला ।200 मीटर में पहला इनाम संदीप बैसला 1100 दूसरा लक्ष्य तिवारी 500 मिला । 400 मीटर में पहला इनाम सनी 1100 दूसरा इनाम जॉइंट कृष कसाना और पीयूष कसाना को 500 मिला। लॉन्ग जंप में पहला इनाम लड़कियों में खुशबू को दूसरा नाम निशा तीसरा इनाम वर्षा को मिला जिसमे मेडल और सर्टिफिकेट दिए गए । लड़कों में पहला इनाम सनी राय दूसरा फैजान तीसरा याहिया को मिला  । बाकी खेल प्रतियोगिता रात तक चलेगी ।आज इस अवसर पर लेखराज छाबड़ी विनोद पांडे डीएन कॉल प्रेम त्यागी भूषण लाल हरीश गॉड अनिल शर्मा शिवकुमार शर्मा शैलेंद्र सक्सेना केशव सक्सेनाप्रवीण भाटी संजय रावत बृजेश सिंह अंजू घनशाला सुमन सती निशा चौहान मुनेश कसाना आशा पवार जितेंद्र कुमार संविधान सामाजिक शक्ति संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें