शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2024

दिवाली से पूर्व जगमगाएगा शहर,पांचों जोन में प्रमुख चौराहों पर किया जाएगा ब्यूटीफिकेशन नगर आयुक्त ने निर्माण व प्रकाश को दिए कड़े निर्देश

 

मुकेश गुप्ता

एक सप्ताह में 100 वार्डों में शत प्रतिशत बेहतर होगी प्रकाश व्यवस्था, निगम ने बनाई रूपरेखा

वार्डों में प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ कर, पार्षदों से सत्यापन लेटर प्राप्त करे टीम- नगर आयुक्त

गाजियाबाद । त्योहारों की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा विभागीय अधिकारियों व टीम के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई बैठक में प्रकाश विभाग को बेहतर कार्य करने की निर्देश दिए गए तथा प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए निरंतर चल रहे कार्यों की रिपोर्ट भी देखी गई, बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त अवनिंद्र कुमार, प्रभारी प्रकाश कामाख्या प्रसाद आनंद व समस्त लाइट विभाग की टीम उपस्थित रहे, एक सप्ताह में गाजियाबाद नगर निगम के 100 वार्डों में प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ होगी निगम के प्रकाश विभाग द्वारा रूपरेखा बनाई गई।

नगर आयुक्त द्वारा सभी वार्डों में 50-50 लाइट तत्काल प्रभाव से लगवाने के निर्देश दिए गए साथ ही पार्षदों से प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने के बाद सत्यापन पत्र भी प्राप्त करने के लिए कहा, दिवाली में अन्य त्योहारों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए कहा गया तथा प्रकाश विभाग तथा निर्माण विभाग को प्रत्येक जोन में प्रमुख चौराहों को सुंदर और बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए प्रमुख मार्गो, धार्मिक स्थलों, प्रमुख चौराहा को पूर्ण रूप से एक सप्ताह में व्यवस्थित व सुंदर बनाने की निर्देश दिए गए जिसमें लगी हुई तिरंगा लाइट को मरम्मत करने, मार्गो पर लगी हुई लाइटों की मरम्मत करने के लिए कहा गया, लाइट व्यवस्था को सुदृद्ध करने के लिए अधिकारियों को रात्रि में भ्रमण करने के भी निर्देश दिए गए, प्रतिदिन की जियो टैग रिपोर्ट भी चाही गई जिसके लिए प्रकाश प्रभारी व टीम को फॉर्मेट तैयार करने के लिए कहा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें