शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2024

कांग्रेस ने किया संविधान संकल्प बचाओ सम्मेलन, भारतीय जनता पार्टी निरंतर संविधान को कुचलने का काम कर रही है----अजय राय

  


मुकेश गुप्ता

 गाजियाबाद । जिला अध्यक्ष व महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से संविधान संकल्प बचाओ सम्मेलन कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सांसद तनुज पुनिया, सी एल पी लीडर आराधना मिश्रा मोना, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, राष्ट्रीय सचिव विधित चौधरी रहे । 

जिन्होंने सर्वप्रथम आते ही अंबेडकर पार्क में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उसके पश्चात अविनाश पांडे  व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय  के नेतृत्व में सत्ता पक्ष से राष्ट्रीय लोक दल के नेता मैराज़ुद्दीन अहमद की जॉइनिंग कराई गई । जिस पर विचार रखते हुए मेराजुद्दीन  ने कहा कि जयंत चौधरी अपने दादा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह व चौधरी अजीत सिंह की विचारधारा से भटक गए हैं ।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में किसानो दलितों अल्पसंख्यकों के साथ जिन पार्टियों में निरंतर अत्याचार किया आज भी देश के अंदर लगातार किसानों दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रही हो वहां चौधरी जयंत चौधरी  ख़ामोश है यही कारण है जिस वजह से सत्तारूढ़ पक्ष छोड़कर मेराजुद्दीन जी ने कांग्रेस का दामन थामा है । 


प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निरंतर संविधान को कुचलने का काम कर रही है। फिर बेटियों की इज्जत का मामला हो बढ़ते बलात्कार की संख्या का मामला हो किसानों युवाओं अल्पसंख्यक दलितो पर बढ़ते अपराधों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी भेदभाव की नीति पर और आपसी भाईचारे को खत्म कर रही है । इसलिए सम्मेलन में पधारे प्रत्येक व्यक्ति और कांग्रेस पार्टी के सिपाही का यह कर्तव्य बनता है कि संविधान बचाने के लिए एकजुट होकर के इस लड़ाई को लड़ेंगे ।

कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी मुख्य अतिथियों ने जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी व महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी को सफल कार्यक्रम करने की बधाई देते हुए दोनों अध्यक्षों की पीठ थप थपाई ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पधारे अमरोहा से एमपी प्रत्याशी दानिश अली राष्ट्रीय प्रवक्ता डोली शर्मा पूर्व एमएलसी हरेंद्र अग्रवाल पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, प्रदेश महासचिव बिजेंद्र यादव प्रदेश महासचिव सुशांत गोयल मीडिया प्रभारी आशुतोष गुप्ता विशाल वशिष्ठ पंकज तंजानिया नरेंद्र भारद्वाज हरेंद्र कसाना वीर सिंह चौधरी लोकेश चौधरीआशीष प्रेमी मनोज कौशिक नसीम खान विजयपाल तोमर पूर्व मंत्री सतीश त्यागी  विजयपाल चौधरी सोनल नगर सुनील शर्मा दीपक दिवाकर नीरज शर्मा मांगेराम त्यागी अनीस खान नवीन पोल मुस्तफा अंसारी डॉक्टर ताहिर दीपांशु त्यागी ज्ञानेंद्र त्यागी विवेक त्यागी विजय नेता अरविंद सुरेंद्र शर्मा राजेंद्र शर्मा राजाराम भारती आसिफ सैफी सलीम सैफी सलमान मंसूरी समसुद्दीन दीपक दिवाकर  त्यागी सुनीता उपाध्याय हरीश कंसल सुनील शर्मा संगीता त्यागी तरुण रावत आदि सम्मानित साथी मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें