मंगलवार, 1 अक्तूबर 2024

श्री विजय रामलीला कमेटी (रजि.) पुराना विजयनगर का हुआ हवन पूजन के साथ हुआ

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । पुराना विजयनगर गाजियाबाद में श्री विजय रामलीला कमेटी पिछले 60 वर्षों से लगातार रामलीला का मंचन करती आ रही है. इसी परिपेक्ष में सोमवार रात्रि रामलीला का उद्घाटन हवन पूजन के साथ किया हुआ। तथा समाज के बुर्जुगों ने लीला के लिए मंच का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लेखराज माहौर एडवोकेट ने बताया कि पुराना विजयनगर में श्री विजय रामलीला कमेटी की स्थापना 1960 में हमारे दादाजी स्व. श्री कंछीलाल प्रधान के द्वारा किया गया था, तब से आज तक लगातार पुराना विजयनगर रामलीला मैदान में रामलीला का मंचन होता चला आ रहा है

उन्होंने बताया कि रामलीला में अपने क्षेत्र के ही कलाकार होते हैं, हम बाहर से मंडली बुलाकर रामलीला नहीं करते. यहां पर रामभक्त जमीन पर बैठकर रामलीला का श्रवण करते हैं. अनुभवी और पुराने कलाकारों के द्वारा मंचन कराया जाता है. 12 अक्टूबर को दशहरा महोत्सव मनाया जाएगा और रावण मेघनाथ कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाएगा और शहर के सम्मानित आगंतुकों का स्वागत भी किया जाएगा।

इस अवसर पर रामलीला के अध्यक्ष लेखराज माहौर एडवोकेट, महामंत्री शिवकुमार शिबू, संरक्षक जॉनसन मेसी, अजय पाल, ठाकुर शंकर सिंह, ठाकुर राजपाल मास्टर जी, ठाकुर राजेश सिंह, डायरेक्टर हेमराज माहौर, घनश्याम माहौर, झम्मन माहौर, चौब सिंह, मनोहर सिंह कुशवाहा, विमल माहौर, भोला माहौर, डॉ राकेश, डॉ सुभाष, रोशन लाल, महेंद्र सिंह, मानक चंद, राजेंद्र सिंह रेलवे वाले, शिवाकांत द्विवेदी, कोषाध्यक्ष पवन माहौर, अमन माहौर, मातृशक्ति बबीता, अंशु शर्मा, सुनीता, संगीता, मूलो देवी, उषा, रिंकी, उपाध्यक्ष संदीप कनौजिया, आदेश कुमार, असलम खान, सुरेश कोरी, गौरव सिसोदिया, शेर सिंह कोरी, गिरिराज माहौर, प्रेमचंद पाल, विनोद सचदेवा, बंशीधर पांडे, ठाकुर इंद्रपाल सिंह, सचिव अशोक भारती, विकास विक्की लेफ्टी, कपिल कुमार, पवन शर्मा, बलबीर सिंह बल्ली, विशाल माहौर, सतीश कोरी, अभिनव प्रधान, प्रणीत, तुषार, लक्ष्य माहौर, अमित प्रजापति, सोनू, रितिक राजपूत, संगठन मंत्री गौरव ठाकुर, संजू, बिल्लू, अंकित समानिया, अमन ठाकुर, विशाल माहौर, सदस्य जीतू, रविंद्र, वासु, हर्षित, जयंत, नानक चंद, मुकेश कोरी, चमन माहौर, साहिल, आकाश, सूरज ठाकुर, दीपक ठाकुर, प्रियांशु ठाकुर, दीपांशु ठाकुर, वीरू ठाकुर, श्याम पांचाल, विजय सक्सेना, मुनेश ठाकुर, लकी ठाकुर, यश, दीपांशु, तुषार, आकाश माहौर आदि उपस्थित रहे.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें