सोमवार, 14 अक्तूबर 2024

एस बी ब्लेसिंग 162 रन से विजयी रहा

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबादःएस बी ब्लेसिंग व ओमवीर क्रिकेट अकैडमी के बीच 25 ओवर का मैच खेला गया। मैच में एस बी ब्लेसिंग 162 रन से विजयी रहा। रेड एप्पल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर एस बी ब्लेसिंग ने पहले बल्लेबाजी की व 25 ओवर में 5 विकेट पर 236 रन का स्कोर खडा किया। कार्तिक शर्मा ने 61 गेंद पर 17 चौकों की मदद से नाबाद 109 रन की पारी खेली। रूद्राक्ष ने 30 रन व अखिल त्यागी ने 24 रन का योगदान दिया। 237 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ओमवीर क्रिकेट अकैडमी 24 ओवर में 74 रन पर ही आउट हो गई। आशीष कुमार यादव ने 18 व देवांश चौधरी ने 11 रन का योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें