मंगलवार, 1 अक्तूबर 2024

समाज विज्ञान संस्थान के पुरातन छात्रों के संगठन की वार्षिक आम सभा 17 नवंबर को होगी --डा.अतुल जैन

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । समाज विज्ञान संस्थान के पुरातन छात्रों के संगठन समाज विज्ञान संस्थान आगरा यूनिवर्सिटी एलुमनी एसोसिएशन की प्रबंध समिति की एक बैठक आज संस्था के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के नेतृत्व में एटलस इंडस्ट्रीज में आयोजित की गई।

 बैठक में संस्थान में अध्यनरत छात्रों और पूर्व छात्रों के रोजगार के विषय में और आजीवन सदस्यों की संख्या बढ़ाने इत्यादि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही इस वर्ष की वार्षिक आमसभा को आयोजित करने के लिए भी विचार विमर्श हुआ जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि 17 नवंबर 2024 दिन रविवार को संस्था की वार्षिक आमसभा आईपेक्स भवन आईपी एक्सटेंशन दिल्ली में प्रातः काल 11:00 बजे से आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी वार्षिक आमसभा में पूरे भारतवर्ष और विदेश से काफी बड़ी संख्या में पुरातन छात्रों के भाग लेने की संभावना है।

 बैठक में डॉ.अतुल कुमार जैन,नरेंद्र पाल सिंह राणा,एस.एन.सिंह सिसोदिया, अशोक कुमार शर्मा,पी.के. अग्रवाल,प्रशांत भारद्वाज और यतेंद्र जैन ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें