मंगलवार, 16 अप्रैल 2024

भक्तों ने मां व भगवान सिद्धेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर स्वामी वै़द्य मुकेशानंद गिरि का आशीर्वाद लिया



मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 सिद्धेश्वर महादेव कुटी में श्रीमहंत नारायण गिरि की कृपा से चल रहे शतचंडी महायज्ञ में अष्टमी पर लगी भक्तों की भीड

गाजियाबादःसिद्धेश्वर महादेव कुटी में चल रहे अखंड शतचण्डी महायज्ञ में अष्टमी पर मंगलवार को भक्तों की भीड लग गई। मां की पूजा-अर्चना करने के लिए कई शहरों से भक्त आए। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की कृपा से विश्व शांति व कल्याण की कामना से हो रहे अखंड शतचंडी महायज्ञ में भाग लेने वाले भक्तों ने मंगलवार को मां के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा-अर्चना की। आयोजक स्वामी वैद्य मुकेशानंद गिरि ने बताया कि भक्तों ने नवार्ण मंत्रों का जाप किया। महायज्ञ व नवार्ण मंत्रों का जाप लगातार एक वर्ष तक चलेगा। यज्ञाचार्य विकास कुमार पांडेय व नित्यानंद आचार्य ने माम महागौरी का पूजन-अर्चन व महायज्ञ कराया। उन्होंने बताया कि  नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा करने से सभी पाप नष्ट होते हैं और कष्ट दूर होते हैं। भक्त का मन और शरीर शुद्ध हो जाता है। देवी महागौरी अपने भक्तों को सदमार्ग की ओर ले जाती है। देवी दुर्गा के इस सौम्य रूप की पूजा करने से मन की पवित्रता बढ़ती हैए जिससे सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ती है और जीवन में सफलता मिलती है। इनकी उपासना से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। मुख्य यजमान सत्यवीर भाटी नोएडा ने सपिरवार शतचंडी महायज्ञ में भाग लिया औरद मां की पूजा-अर्चना के बाद भगवान सिद्धेश्वर महादेव का  दर्शन किया। उन्होंने आयोजक स्वामी वैद्य मुकेशानंद गिरि से भेंटकर उनका आशीर्वाद भी लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें