बुधवार, 17 अप्रैल 2024

रोमांचक मैच में एनएसजी मोरटी ने यंग एयरसन गौड़ क्रिकेट अकैडमी को अंतिम गेंद पर हराया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबादःस्ट्राइकर क्रिकेट ग्राउंड पर एनएसजी मोरटी व यंग एयरसन गौड़ क्रिकेट अकैडमी के बीच डे नाइट मैच खेला गया। 25 ओवर का यह मैच बेहद रोमांचक रहा और अंतिम गेंद पर मैच का निर्णय हुआ। एनएसजी मोरटी ने यंग एयरसन गौड़ क्रिकेट अकैडमी को 1 विकेट से हराया। मैच में टॉस यंग एयरसन गौड़ क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम 23 ओवर में 144 रन बनाकर आउट हो गई। टीम के अंतिम 8 विकेट 50 रन ही जोड पाए।  हर्षिल चौधरी ने 48 व प्रियांक दक्ष प्रजापति ने 32 रन का योगदान दिया। अनव ने पांच ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं युवी ने 5 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एनएसजी मोरटी ने 131 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे। संकट की घडी में टीम के 10 वें नंबर के बल्लेबाज सूरज सिंह नेगी ने 10 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाए। उन्होंने 25 वें ओवर की अंतिम गेंद पर चौका लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई। टीम ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन बनाकर 1 विकेट से जीत प्राप्त की। प्रभाष ने 41 व प्रथम ने 31 रन का योगदान दिया।  वंश माहेश्वरी ने 3 व हर्षिल चौधरी ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनव को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें