शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

मां के जयकारों से गूंज उठा सिद्धेश्वर महादेव कुटी मंदिर,श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की प्रेरणा से नवार्ण मंत्र का जाप एक वर्ष तक होगाः स्वामी वैद्य मुकेशानंद गिरि

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादः श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य में सिद्धेश्वर महादेव कुटी मकरेड़ा पाइप लाइन में चैत्र नवरात्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि 9 अप्रैल से अखंड शतचण्डी अनुष्ठान व महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। 8 अप्रैल 2025 तक होने वाले इस अनुष्ठान में शुक्रवार को बडी संख्या में भक्त पहुंचे और कुटी के अलावा आसपास का क्षेत्र भी माता राजनी के जयकारों से गूंजता रहा। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की प्रेरणा से आयोजक स्वामी वैद्य मुकेशानंद गिरि ने नौ लाख नवार्ण मंत्र का जाप का प्रयोग 1 वर्ष तक अनवरत कराने का संकल्प लिया है। चतुर्थ दिवस शुक्रवार को यज्ञाचार्य विकास कुमार पांडेय व नित्यानंद आचार्य ने मां भगवती के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा का वैदिक विधि विधान व षोडशोपचार से पूजन-अर्चन कराया। स्वामी वैद्य मुकेशानंद गिरि ने बताया कि महाराजश्री ने जनकल्याण व विश्व शांति हेतु यह अखंड चंडी प्रयोग की प्रेरणा दी है। नवरात्रि में चौथे दिन देवी को कूष्मांडा के रूप में पूजा जाता है। अपनी मंद व हल्की हंसी के द्वारा अण्ड यानी ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण  देवी को कूष्मांडा नाम से अभिहित किया गया है। जब सृष्टि नहीं थी व चारों तरफ अंधकार ही अंधकार था, तब इसी देवी ने अपने हास्य से ब्रह्मांड की रचना की थी। मुख्य यजमान सत्यवीर भाटी नोएडा ने मां भगवती का पूजन और अर्चन कर भगवान सिद्धेश्वर महादेव का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें