मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर एवं प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने आम नागरिकों को अपील करते हुए कहा कि चुनाव में मतदान का अवसर न चुके कहा कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व है। सभी मतदाताओं से आग्रह है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में शत प्रतिशत मतदान कर राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाएं ताकि एक विकसित राष्ट्र का निर्माण हो और अपना देश पूरी दुनिया में अग्रणी भूमिका निभा सके। इसके लिए सभी भाई-बहनों और युवाओं को मतदान अवश्य करना चाहिए। सब पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। यही मत सशक्त राष्ट्र के निर्माण में सहायक साबित होगा तो ध्यान रखें मतदान के दिन पहले अपने कर्तव्य का पालन करें फिर कोई और काम प्रारंभ करें, ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान के नेतृत्व में आज सैकड़ो सैकड़ो नागरिकों ने पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प लिया इस अवसर पर डा. मिलन मण्डल डा. ऐ.के. जैन डा. एस.पी. गुप्ता डा. आर.पी. शर्मा डा. सुबोध त्यागी डा. नूर मौहम्म डा. रुकसाना परवीन डा. विनित कुमार शर्मा डा. के.पी. सरकार डा. बी.पी.सिंह डा. देवाशीष ओझा डा. निशा चौधरी डा. सुभाष शर्मा डा. दिलीप कुमार डा. बिल्लू कुमार प्रजापति डा. देवेन्द्र कुमार डा. एन.एस. तोमर डा. फरहा खान डा. मोहित कुमार डा. राशिद खान डा. फुरकान अली डा. श्यामलाल सरकार डा. सपन सिक्दर डा. श्रीकांत मलिक डा. उसमान अली डा. सुनीता बहल डा. एस निशा सहित सैकड़ो नागरिक मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें