मंगलवार, 16 अप्रैल 2024

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने लोनी मे किया धुआंधार प्रचार


  

                   मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। मंगलवार को लोनी के विभिन्न गांव व कालोनियों मे लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग  ने भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजपाल तेवतिया  के साथ जनसंपर्क किया और आने वाली 26 अप्रैल को सभी से राष्ट्रहित मे भाजपा को वोट करने की अपील की और सभी जनप्रतिनिधियों और प्रमुख लोगो के मार्गदर्शन मे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास करने की बात कही जनसंपर्क का नेतृत्व भाजपा के यशस्वी जिलाध्यक्ष सत्यपाल प्रधान  के नेतृत्व मे हुआ जिन्होंने कहा कि बूथ,शक्तिकेन्द्र,की सभी ईकाई पूरी तरह से सक्रिय है कार्यकर्ता घर घर जाकर संपर्क कर रहे है और इस बार हम पिछले रिकॉर्ड को तोडकर तीसरी बार केन्द्र मे मजबूत सरकार बनाने जा रहे है।

वही लोनी विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने भी क्षेत्रवासियों को पूरा आश्वासन दिया कि बडे भाई अतुल गर्ग जी के साथ मिलकर लोनी मे विकास की बडी योजनाएं लाएंगे। इस जनसंपर्क मे हर गांव मे क्षेत्रवासियों ने प्रत्याशी को ढोल नगाडे बजाकर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया और बहुमत से जिताने का आशिर्वाद दिया।जनसंपर्क की शुरुआत पवन मावी जी के आवास टीला गांव से होकर अफजल पुर गांव मे नितिन प्रधान जी,निस्तोली मे मनीष डागर जी,रिस्तल मे अरुण कसाना जी के   बाद लोनी विधानसभा चुनाव कार्यालय मित्तल भवन एस.बी.आई बैक सामने सहारनपुर रोड का विधिवत उद्घाटन किया जहां सभी भाजपा पदाधिकारीगणो की उपस्थिति रही उसके बाद रामपार्क लोनी मे एडवोकेट दिनेश बैसोया अध्यक्ष बार एसोसिएशन के कार्यालय पर,गुलाब वाटिका मे सभासद अंकुश जैन जी,शांति नगर मे धर्मेंद्र बंसल जी,टीला गांव के बरात घर मे संजीव कुमार एंव सुमित प्रताप जी,ईश्वर मावी जी भाजपा नेता के टीला गांव मे आवास पर,गढी कटैया मे पूर्व चेयरमैन विनोद बंसल  जी,प्रेम विहार डी.एल.एफ मे रामनिवास त्रिपाठी जी सहित सभी जगह हजारों क्षेत्रवासियों से सीधा संपर्क किया । इस कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से जिले के सभी पदाधिकारी,मोर्चा के अध्यक्ष,मोर्चों के पदाधिकारी,सभी मण्डल अध्यक्ष,मण्डल पदाधिकारी सहित सभी वरिष्ठ देवतुल्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें