रविवार, 7 अप्रैल 2024

हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल ने अपना 26 वा स्थापना दिवस मनाया, 8 वे वर्ल्ड रिकॉर्ड की और बढ़ रहे है--डा० बी पी त्यागी 111 लोगों के फ्री किए जाएंगे कान के आपरेशन

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। रविवार को हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल राजनगर एवं राष्ट्रीय जनसत्ता दल के स्वास्थ्य प्रभारी डा० बी पी त्यागी ने आज अपना 26 वा स्थापना दिवस मनाया ।आज ही वर्ल्ड हेल्थ डे है जिसका थीम है मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार । आज से 17 अप्रैल तक  111 कान के पर्दे फ्री में बनाये जायेगे । डॉ बी पी त्यागी अपने 8 वे वर्ल्ड रिकॉर्ड की और बढ़ रहे है । डा० त्यागी ने बताया कि मरीज़ नेपाल , बंगलादेश व भारत के सभी राज्यो से आयेंगे । कुछ मरीज़ जो दूर से आये है उनको कान की हड्डी गलने की बीमारी भी मिली है । ऐसे मरिजो को सुनने वाली हड्डी लगाने के लिए 6 महीने बाद फिर बुलाया जाएगा । 

स्थापना दिवस की शुरूवात हवन से की गई । हवन में डॉ बी पी त्यागी के बड़े भाई  बृजभूषण त्यागी ,श्रीमति मिथलेश त्यागी (भाभी), राकेश त्यागी (भाई ) व श्रीमति आशा त्यागी ( भाभी ) व हर्ष ईएनटी परिवार शामिल हुआ । इस सर्जिकल कैम्प में देश के विभिन्न छेत्रों से डॉ भी डॉ बी पी त्यागी की तकनीक़ को सीखने पहुँचे । इनमें डॉ अर्जुन सेनी (वर्धा),डॉ नितिन चौधरी ( गुजरात ) ,डॉ सागर (वर्धा ),डॉ तन्मय ( बिलासपुर),डॉ राजेश (बिलासपुर), डॉ एकता ( मेरठ) से आये है । कैम्प में सभी मरिजो के ऑपरेशन की तकनीक़ अलग अलग है । सभी मरिजो के कान के पर्दे दूरबीन विधि से बिना चीरे बनाये जाएँगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें