शनिवार, 20 अप्रैल 2024

रोजबेल पब्लिक स्कूल के ध्रुव ने जनपद का गौरव बढाया 96.40 प्रतिशत अंक के साथ जनपद में किया टॉप

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबादःरोजबेल पब्लिक स्कूल विजयनगर के छात्र ध्रुव चौहान ने शनिवार को स्कूल के साथ जनपद का गौरव भी बढाया। ध्रुव ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 96.40 प्रतिशत अंक के साथ जहां जनपद में टॉप किया, वहीं प्रदेश की टॉप टेन लिस्ट में भी जगह बनाई। ध्रुव चौहान को 500 में से 482 अंक प्राप्त हुए। ध्रुव की इस उपलब्धि से उनके परिवार ही स्कूल में भी खुशी का माहौल है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के टीचरों व अपने परिजनों को देने वाले ध्रुव बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना देखते आ रहे हैं।

अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वे अब नीट परीक्षा की तैयारी करेंगे। उनके परिवार में कोई डॉक्टर नहीं है, फिर भी उनका सपना बचपन से ही डॉक्टर बनने का है। स्कूल के चेयरमैन जोगेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर व डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने ध्रुव को बधाई दी और कहा कि ध्रुव के डॉक्टर बनने के सपने को पूरा करने में स्कूल हर संभव सहयोग देगा। उनके पिता विकास चौहान खुद टीचर हैं और उनसे पढाई व परीक्षा की तैयारी में उन्हें काफी मदद मिली। ध्रुव के बडे भाई रोहन बीटेक कर रहे हैं और उन्होंने भी उनकी परीक्षा की तैयारी में मदद की। वे प्रतिदिन 6.7 घंटे पढाई करते थे। बॉलीवुड फिल्में देखना उन्हें पसंद है, मगर वे कोई गेम नहीं खेलते हैं। उनकी मां संतोष चौहान हाउस वाइफ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें