गुरुवार, 25 अप्रैल 2024

गुलमोहर एंक्लेव सोसाइटी में बालाजी प्रकटोत्सव 30 अप्रैल को

 

                    मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में भगवान शिव के 11 वें रुद्रावतार बालाजी महाराज का प्रकटोत्सव 30 अप्रैल को शाम 6:00 बजे से धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर पानीपत के मशहूर टी-सीरीज कलाकार राजू हंस व दिल्ली की स्वरांजलि के द्वारा बाबा का गुणगान किया जाएगा। यह आयोजन  आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी के द्वारा हर वर्ष किया जाता है । कई वर्षों से लगातार यह कार्यक्रम सोसायटी में ही सी-1, टावर स्थित मनवीर चौधरी के आवास के नीचे आयोजित किया जाता है। जिसमें मुख्य अतिथि  के रूप में आरएसएस के प्रांत सह प्रचार प्रमुख डॉ अनिल त्यागी मौजूद रहेंगे और बाबा की ज्योति प्रज्वलित करेंगे। इसके साथ ही इस अवसर पर भजन संध्या, प्रसाद वितरण, केक रस्म व भोग आरती कर बालाजी महाराज की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी। इस दिन प्रातः बालाजी महाराज का भव्य श्रंगार भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में निरंतर रूप से लगे हुए हिंडन विहार स्थित श्री शिव बालाजी धाम मंदिर के महंत बाबा मछेन्द्र पुरी महाराज भी मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें