गाजियाबाद। लोनी विधानसभा के दर्जनों गांवों में दौरे के साथ मुरादनगर विधानसभा के युवा विधायक अजीत पाल त्यागी की अगुआई और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर की महत्त्वपूर्ण उपस्थिति के साथ में गॉव टीला,राजपुर, फरूखनगर,भनैडा,महमुदपुर,भूपखेडी,रेवडी,मेवला,
सिरोली, मालीवाडा में लाला जी की चक्की के सामने नुक्कड़ सभा और जनसभा के दौरान योगिन्द्र मावी प्रदेश उपाध्यक्ष ओ०बी०सी मोर्चा,रविद्र भाटी,देवेन्द्र कसाना, मुनेश त्यागी,आनन्द कसाना पुत्र श्री श्रेयराम कसाना,जगभगवान कसाना, महेश प्रधान,जैनी बैसला मंडल उपाध्यक्ष, मोहित बैसला,कमल जाटव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस०सी० मोर्चा आर०एल०डी आदि की देखरेख में संपन्न हुए।
कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि सुरेन्द्र नागर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि *मिशन 2024 अबकी बार 400 पार* के लिए मतदान वाले दिन एक-एक वोट देश के भविष्य को सुनिश्चित करने वाला है। इसलिए अपना और परिवार का वोट सुबह 9 बजे से पहले डाले भी डलवाएं भी। इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने कहा कि चुनाव मैदान में भले ही हमको दल से योद्धा के रूप में उतारा हो मगर बूथ से मतदान कराने वाला ही होता है असल का योद्धा। क्योंकि बूथ जीता चुनाव जीता। विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा भाजपा, गांव व गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है। उन्ही लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए 26 अप्रैल को भारी मात्रा में कमल का बटन दबाकर भाजपा की सरकार बनानी है । अपना वोट राष्ट्रवाद के लिए करना है । कार्यक्रमों की सफ़लता के लिए भाजपा कार्यकर्ता और आरएलडी के कार्यकर्ताओं का गठजोड़ प्रयास ऐतिहासिक जीत का मुख्य आधार बनता जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें