रविवार, 28 अप्रैल 2024

हनुमान जी की छठी पर भंडारे का आयोजन किया

 

मुकश  गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःदादरी रोड पर हीरो मोटर्स के सामने स्थित चतुर्भुज लॉजिस्टक द्वारा हनुमान जी की छठी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें बडी संख्या में लोगांें ने प्रसाद ग्रहण किया। मुकेश पवार, राधा देवी, अमिता पवार, अक्षिता पवार, काव्या सिंह, अक्षय, शुभ सिंह आदि ने हनुमान जी की आरती के बाद भोग लगाया जिसके बाद भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें