गाजियाबादःपहले गंगाराम मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब व यंग एयरसन गौड़ क्रिकेट अकैडमी के बीच लीग मैच खेला गया। मैच में अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। मैच लाल बहादुर शास्त्री हॉकी स्टेडियम शास्त्रीनगर पर खेला गया जिसमें यंग एयरसन गौड़ क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 226 रन बनाए। अक्षत ने 51, गर्वित ने 38, रमन ने 34 व निखिल पांडे ने 30 रन का योगदान दिया। शिवम व लक्ष्य को 2-2 विकेट मिले। अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने 39.1 ओवर में 6 विकेट पर 228 रन बनाए और 4 विकेट से मैच जीत लिया। सुमित कुमार ने 109 रन की शतकीय पारी खेली। हर्ष कुमार ने 58 रन का योगदान दिया। गर्वित व निर्वाण ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुमित कुमार को उनकी शतकीय पारी के लिए दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें