रविवार, 7 अप्रैल 2024

ऐस क्रिकेट क्लब ने वीवीआईपी को 48रन से हराया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःपीसी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा मैच लीग ऐस क्रिकेट क्लब व वीवीआईपी  के बीच हुआ। मैच में ऐस क्रिकेट क्लब को 48 रन से जीत मिली।। टॉस वीवीआईपीने जीता और ऐस क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए। ऐस क्रिकेट क्लब ने कादिर मिर्जा की 100 रन की शतकीय पारी व एकांत ठाकुर के 74 रन की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर खडा किया। यश गर्ग ने 2 विकेट लिए। 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वीवीआईपी 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन ही बना पाई। यश गर्ग ने 53 व सिद्धार्थ यादव  ने 25 रन का योगदान दिया। कादिर मिर्जा ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए। कादिर मिर्जा को शतकीय पारी खेलनेव 3 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें